Home राज्यBihar Bihar: मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस और RJD घुसपैठियों के साथ

Bihar: मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस और RJD घुसपैठियों के साथ

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
PM Modi Odisha Visit

PM Modi in Bihar: नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के पूर्णिया जिले में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया.

PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के पूर्णिया जिले में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. मोदी ने राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ किया. पीएम ने पूर्णिया हवाई अड्डे पर एक नव विकसित टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया, जो क्षेत्र में यात्री हैंडलिंग क्षमता को बढ़ाएगा. मोदी ने पूर्णिया-कोलकाता मार्ग पर पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई.इस मौके पर मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने मखाना को प्राथमिकता दी. कांग्रेस और आरजेडी के लोग घुसपैठिए की वकालत करते हैं. कांग्रेस और आरजेडी बिहार का अपमान करते हैं. पिछली सरकारों ने मखाना किसानों की उपेक्षा की. बिहार का विकास विपक्ष को रास नहीं आ रहा है. समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कई केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद और विधायक उपस्थित थे.

राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ

मोदी ने भागलपुर के पीरपैंती में 25,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 3×800 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना की आधारशिला रखी. यह राज्य में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा निवेश है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसे अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल, कम उत्सर्जन वाली तकनीक पर डिज़ाइन किया गया है. यह परियोजना बिजली प्रदान करेगी और बिहार की ऊर्जा सुरक्षा को मज़बूत करेगी. प्रधानमंत्री ने 2,680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी लिंक परियोजना के पहले चरण की आधारशिला भी रखी. उन्होंने कहा कि इसमें नहर के उन्नयन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें गाद निकालना, क्षतिग्रस्त संरचनाओं का पुनर्निर्माण और बसावट बेसिन का जीर्णोद्धार शामिल है, साथ ही इसकी निर्वहन क्षमता को 15,000 से बढ़ाकर 20,000 क्यूसेक किया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि इस परियोजना से पूर्वोत्तर बिहार के कई जिलों को सिंचाई विस्तार, बाढ़ नियंत्रण और कृषि में लाभ होगा. मोदी ने राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ किया.

कई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने बिहार में रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया और कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने बिक्रमशिला-कटेरिया के बीच 2,170 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेल लाइन की आधारशिला रखी, जिससे गंगा नदी पार का सीधा संपर्क हो जाएगा. उन्होंने अररिया और गलगलिया के बीच 4,410 करोड़ रुपये की लागत से बनी नई रेल लाइन का भी उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) खंड में एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जो अररिया और किशनगंज जिलों के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित करती है, जिससे पूर्वोत्तर बिहार में पहुंच में काफी सुधार हुआ है.

जोगबनी और दानापुर के बीच चली वंदे भारत

मोदी ने जोगबनी और दानापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी शुभारंभ किया, जिससे अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली और पटना जैसे जिलों को सीधा लाभ होगा. सहरसा और छेहरटा (अमृतसर) और जोगबनी और इरोड के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई गई. अधिकारी ने कहा कि ये ट्रेनें विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकीकरण को बढ़ावा देंगी. प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 35,000 ग्रामीण लाभार्थियों और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 5,920 लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोह में भी भाग लिया. बिहार में दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विभिन्न संघों को ऋण वितरित किया गया और कुछ क्लस्टर स्तरीय संघों (सीएलएफ) के प्रमुखों को चेक सौंपे गए.

ये भी पढ़ेंः Bihar Election : बिहार में सीट शेयरिंग पर शुरू हुई खींचतान, मांझी ने की 15 से 20 सीटों की डिमांड

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?