Home राष्ट्रीय कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए जारी किया मेनिफेस्टो, पांच गारंटी देने की घोषणा की

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए जारी किया मेनिफेस्टो, पांच गारंटी देने की घोषणा की

by Nishant Pandey
0 comment
कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए जारी किया मेनिफेस्टो, पांच गारंटी देने की घोषणा की- Live Times

Jammu Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है.

11 September, 2024

Jammu Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनावी घोषणा पत्र के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए पांच गारंटी की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस-एनसी की सरकार जम्मू-कश्मीर में आती है तो इसमें महिला कारोबारियों के लिए 5 लाख रुपये का इंट्रेस्ट फ्री लोन और हर परिवार को 25 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा.

कांग्रेस अध्यक्ष ने 5 गारंटियों का किया एलान

दक्षिण कश्मीर के शहर में गठबंधन उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 5 गारंटियों का एलान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-एनसी सरकार परिवार की महिला मुखियाओं को हर महीने 3,000 रुपये देगी. इसके अलावा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के जरिए प्रति व्यक्ति को 11 किलोग्राम अनाज दिया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान कश्मीर पंडित प्रवासियों को फिर से बसाने का वादा पूरा किया जाएगा. ओबीसी को भी संविधान में निहित अधिकार मिलेगा. राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए 1 लाख रिक्तियों को भरा जाएगा.

8 अक्टूबर को आएंगे चुनाव के नतीजे

बता दें कि जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा का चुनाव हो रहा है. आखिरी बार विधानसभा का चुनाव साल 2014 में हुआ था. इस बार का विधानसभा चुनाव 3 चरण में होगा. 18 सितंबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा, वहीं दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. इसके नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.

यह भी पढ़ें: Haryana चुनाव के लिए AAP की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, क्या केजरीवाल भी करेंगे प्रचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?