Home राज्यGujarat रिसिन जहर से देश को दहलाने की साजिश: गुजरात ATS ने डॉक्टर समेत तीन आतंकियों को दबोचा

रिसिन जहर से देश को दहलाने की साजिश: गुजरात ATS ने डॉक्टर समेत तीन आतंकियों को दबोचा

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Gujarat ATS

Gujarat ATS: पूछताछ में सैयद ने खुलासा किया कि वह आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रच रहा था. उसे ड्रोन से हथियार मिलता था.

Gujarat ATS: गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने एक डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी हथियारों और रसायनों के साथ एक बड़े आतंकवादी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे. गुजरात ATS के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि आरोपी, जिनमें से एक तेलंगाना और दो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, हथियारों का आदान-प्रदान करने के लिए गुजरात में थे. तीनों आरोपियों ने एक शक्तिशाली जहर ‘रिसिन’ से आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रची थी. डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि आरोपियों ने यह भी खुलासा किया है कि उनका हैंडलर पाकिस्तान सीमा के पार ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप भेजता था. जोशी ने संवाददाताओं को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की एक टीम ने 7 नवंबर को तेलंगाना के हैदराबाद निवासी डॉ. अहमद मोहियुद्दीन सैयद को गांधीनगर के अडालज के पास दो ग्लॉक पिस्तौल, एक बेरेटा पिस्तौल, 30 जिंदा कारतूस और चार लीटर अरंडी के तेल के साथ गिरफ्तार किया.

सैयद ने ली थी चीन से एमबीबीएस की डिग्री

पूछताछ में सैयद ने खुलासा किया कि वह आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था और उसने गांधीनगर जिले के कलोल में एक सुनसान जगह से हथियार इकट्ठा किए थे. अधिकारी ने कहा कि सैयद का हैंडलर अबू खदीजा अफगानिस्तान का निवासी है जो आईएसकेपी (इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत) से जुड़ा है. वह पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में भी रहा है. जोशी ने कहा कि एक बड़े आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए सैयद, जिसने चीन से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है, ‘रिसिन’ नाम का एक बेहद घातक जहर तैयार कर रहा था. उसने पहले ही आवश्यक शोध शुरू कर दिया था. उपकरण और कच्चा माल भी खरीद लिया था और प्रारंभिक रासायनिक प्रसंस्करण शुरू कर दिया था. जोशी ने कहा कि सैयद उच्च शिक्षित और कट्टरपंथी है. सैयद ने धन इकट्ठा करने और लोगों को भर्ती करने की योजना बनाई थी. यह बड़ी आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश का हिस्सा था. उन्होंने बताया कि एटीएस टीम ने सैयद के मोबाइल फोन से मिली जानकारी के आधार पर उसे हथियार मुहैया कराने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद की रेकी

अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले अन्य आरोपियों आजाद सुलेमान शेख और मोहम्मद सुहैल मोहम्मद सलीम को बनासकांठा जिले से गिरफ्तार किया गया. जोशी ने बताया कि दोनों ने राजस्थान के हनुमानगढ़ से हथियार खरीदे थे और सैयद को दिए थे. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों ने लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद में कई संवेदनशील स्थानों की रेकी की थी. जब उनसे हथियारों के स्रोत के बारे में पूछताछ की गई, तो उन्होंने खुलासा किया कि उनका हैंडलर ड्रोन के जरिए पाकिस्तान सीमा पार हथियारों की खेप भेजता था.अधिकारी ने बताया कि तीनों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. सैयद को 17 नवंबर तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दो अन्य को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गुजरात एटीएस भी विभिन्न राज्यों में मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः चीटियों के डर से लगा ली फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- बी केयरफुल बेबी, हैरान कर देगा ये मामला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?