Home Top News जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले बढ़ी आतंकी घटनाएं, Doda Encounter पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा

जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले बढ़ी आतंकी घटनाएं, Doda Encounter पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा

by Divyansh Sharma
0 comment
जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले बढ़ी आतंकी घटनाएं, Doda Encounter पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा- Live Times

Doda Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगलों में आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना का एक जवान शहीद हो गया. इसके साथ ही सेना को उम्मीद है कि जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी ढेर हुए हैं.

14 August, 2024

Doda Encounter: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले बुरी खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगलों में आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना का एक जवान शहीद हो गया. इसके साथ ही सेना को उम्मीद है कि जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी ढेर हुए हैं. दरअसल, सेना को खून से लथपथ चार बैग मौके से बरामद हुए हैं. आपको बता दें की मंगलवार की रात इस बात की जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी डोडा जिले के जंगलों में छिपे हुए हैं. जानकारी मिलते ही सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई. आपको बता दें की जून के बाद से अबतक सेना के 18 जवान शहीद हो चुके हैं. इस मामले पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा है.

जल्द होने वाले हैं चुनाव

कांग्रेस के ‘X’ हैंडल पर एक पोस्ट किया गया. पोस्ट में कांग्रेस की ओर से दावा किया गया कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए 67 दिन हो चुके हैं और इन 67 दिनों में 17 आतंकी हमले हुए हैं. पोस्ट में लिखा गया कि आज फिर जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए आतंकी मुठभेड़ में सेना के एक अफसर शहीद हो गया. पिछले 67 दिनों में सेना के 18 जवान शहीद हो चुके हैं. साथ ही कांग्रेस की ओर से इन घटनाओं की लिस्ट भी शेयर किया गया. इस लिस्ट में 9 जून से लेकर अबतक के बड़े हमलों का जिक्र किया गया है. बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बढ़ती आतंकी घटनाएं सेना के साथ-साथ केंद्र सरकार के लिए भी चुनौती बन गए हैं.

अब तक हुए आतंकी हमले

  • 9 जून, 2024
    रियासी में हुए आतंकी हमले में 10 नागरिकों की मौत, करीब 50 लोग घायल
  • 11 जून, 2024
    कठुआ में हुए आतंकी हमले में 5 जवान और 1 पुलिस ऑफिसर घायल
  • 11 जून, 2024
    हीरानगर में हुए आतंकी हमले में 1 CRPF जवान शहीद
  • 12 जून, 2024
    डोडा में हुए आतंकी हमले में 1 पुलिस जवान बुरी तरह घायल
  • 26 जून, 2024
    डोडा में हुई मुठभेड़ में 1 जवान घायल
  • 6 जुलाई, 2024- कुलगाम में हुई आतंकी मुठभेड़ में 2 जवान शहीद
  • 7 जुलाई, 2024
    राजौरी में हुए आतंकी हमले में 1 जवान घायल
  • 8 जुलाई, 2024
    कठुआ में हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, 5 घायल
  • 9 जुलाई, 2024
    डोडा के घडी भगवा में आतंकी मुठभेड़
  • 15 जुलाई, 2024
    डोडा के धारी गोट पर सेना के 1 अफसर और 3 जवान शहीद
  • 18 जुलाई, 2024
    जम्मू-कश्मीर के कस्तीगढ़ में 2 जवान घायल
  • 22 जुलाई, 2024
    राजौरी में हुए आतंकी हमले में 1 जवान घायल
  • 23 जुलाई, 2024
    पुंछ में 1 जवान शहीद
  • 24 जुलाई, 2024
    कुपवाड़ा में 1 जवान शहीद
  • 27 जुलाई, 2024
    कुपवाड़ा में 1 जवान शहीद और कई घायल
  • 29 जुलाई, 2024
    बारामुला धमाके में 4 नागरिकों की मौत
  • 10 अगस्त, 2024
    अनंतनाग में 2 जवान शहीद, 4 जवान घायल, 1 नागरिक की मौत

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?