Home राज्यMaharashtra गणेशोत्सव को महाराष्ट्र में मिला ‘स्टेट फेस्टिवल’ का दर्जा, मंत्री बोले- सामाजिक एकता का है प्रतीक

गणेशोत्सव को महाराष्ट्र में मिला ‘स्टेट फेस्टिवल’ का दर्जा, मंत्री बोले- सामाजिक एकता का है प्रतीक

by Sachin Kumar
0 comment
Ganeshotsav declared State Festival of Maharashtra

Ganeshotsav Festible : महाराष्ट्र सरकार ने सामाजिक एकता के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है. गणेशोत्सव को राजकीय उत्सव का दर्जा दे दिया गया है और इसके लिए सरकार ने सभी मानकों को भी पूरा कर लिया.

Ganeshotsav Festible : महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार ने गुरुवार को गणेशोत्सव त्योहार को महाराष्ट्र का राजकीय उत्सव (State Festival of Maharashtra) घोषित कर दिया है. इस मुद्दे पर राज्य सरकार ने जोर देकर कहा कि वह इस उत्सव की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा में सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शोलार ने कहा कि गणेशोत्सव सिर्फ एक उत्सव नहीं है, बल्कि यह महाराष्ट्र के सांस्कृतिक गौरव और पहचान का प्रतीक का हिस्सा है. सांस्कृतिक मंत्री ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में सार्वजनिक गणेशोत्सव की शुरुआत बाल गंगाधर तिलक ने 1893 में की थी.

सामाजिक एकता का प्रतीक गणेशोत्सव

मंत्री ने बताया कि इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता, राष्ट्रवाद, स्वतंत्रता की भावना, स्वाभिमान और अपनी भाषा पर गर्व में निहित है. साथ ही महाराष्ट्र सरकार राज्य और देश भर में गणेशोत्सव की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, प्रचार और उत्सव के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने विभिन्न अदालती याचिकाएं दायर करके इस सदियों पुरानी सार्वजनिक परंपरा को बाधित करने की कोशिश की, महायुति सरकार ने त्वरित कार्रवाई की और कई चुनौतियों का पार पाकर गणेशोत्सव को आधिकारिक तौर पर राजकीय त्योहार की मान्यता दे दी. आपको बतातें चलें कि पिछली सरकार ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए POP की मूर्तियों पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन प्रैक्टिकल ऑप्शन पेश नहीं किया था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस पर संतुलित दृष्टिकोण से विचार किया है.

भूपेंद्र यादव ने प्रतिबंध हटाया

आशीष शोलार ने बताया कि हमने पर्यावरण अनुकूल के ऑप्शन की खोज करना शुरू किया. इस मामले में पता लगाया गया कि पॉप-अप ऑइल पर्यावरण के लिए वास्तव में हानिकारक है. हमने राजीव गांधी विज्ञान आयोग के माध्यम से काकोडकर समिति द्वारा एक गहन अध्ययन करवाया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने निष्कर्षों को मंजूरी दे दी और शुरुआत में लगाए गए प्रतिबंधों को भी हटा दिया है. बता दें कि BJP की नेतृत्व वाली राज्य में महायुति सरकार ने गणेशोत्सव पर स्पष्ट और सक्रिय रुख अपनाया है. मंत्री ने घोषणा की कि चाहे पुलिस की सुरक्षा हो या फिर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए भव्य समारोह के लिए वित्तीय सहायता होनी चाहिए. साथ ही इसके लिए महाराष्ट्र सरकार आवश्यक खर्च वहन करेगी.

यह भी पढ़ें- UP में धर्मांतरण करने वाले मास्टमाइंड के घर चला बुलडोजर! 80 फीसदी अवैध निर्माण को हटाया

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?