Gujarat Cabinet Expansion Today: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल का विस्तार आज सुबह 11 बजे होना है. ऐसा इसलिए क्योंकि मुख्यमंत्री के अलावा सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था.
Gujarat Cabinet Expansion Today: गुजरात में आज सुबह मंत्रीमंडल का विस्तार होना है. मुख्यमंत्री को छोड़कर बाकी सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, अब ऐसा माना जा रहा है कि BJP साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जुट गई है.
इस दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. वहीं, 4-5 मंत्रियों को एक बार फिर से मौका मिल सकता है. मंत्रिमंडल में 27 सदस्यों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. इसमें सौराष्ट्र क्षेत्र को ज्यादा महत्व दिया जा सकता है.
मंत्रिमंडल विस्तार का कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे से महात्मा मंदिर यानी गांधीनगर में होगा.
इन मंत्रियों को मिल सकता है मौका
बता दें कि 16 अक्टूबर को राज्य सरकार में सभी मंत्रियों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया था. मुख्यमंत्री को छोड़कर पूरी कैबिनेट के इस्तीफे ने सभी को हैरान कर दिया. इसके बीच खबर है कि त्यागपत्र देने वाले सभी 4-5 मंत्रियों को दोबारा से भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
इतने लोगों के शामिल होने सी संभावना
गौरतलब है कि गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में आज करीब 27 सदस्य शामिल हो सकते हैं. वहीं, इस बार के मंत्रिमंडल में सौराष्ट्र क्षेत्र को अधिक महत्व मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि आम आदमी पार्टी का सौराष्ट्र में लगातार विस्तार हो रहा है. कहा जा रहा है कि जयेश रादडिया और जीतू वघानी जैसे नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: JDU ने पहली लिस्ट में इन दिग्गजों का काटा टिकट, 4 महिलाओं को दिया मौका; यहां बदले चेहरे
मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं ये चेहरे
- जयेश रादडिया
- शंकर चौधरी
- उदय कांगड़
- अमित ठाकर
- अमित पोपटलाल शाह
- हीरा सोलंकी
- महेश कासवाला
- कौशिक वेकारिया,
- रीवाबा जाडेजा,
- अर्जुन मोढवाडिया
इनके नाम पर भी लग सकती है मुहर
इतना ही नहीं इस लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी शामिल हैं जिनपर सीएम भूपेंद्र पटेल भरोसा जता सकते हैं. इनमें मांडवी-कच्छ से अनिरुद्ध दवे, चोर्यासी से संदीप देसाई, लिंबायत से संगीता पाटिल और नडियाद से पंकज देसाई शामिल हो सकता है. इसके साथ ही कांग्रेस से BJP में शामिल हुए अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल और सी जे चावड़ा को भी मंत्री बनाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने साधा PM पर निशाना, ट्रंप के दावों के बाद किया पोस्ट; सरकार पर भी उठाए सवाल
