Rahul Gandhi On PM Modi Over Trump Statement: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भयभीत हैं.
Rahul Gandhi On PM Modi Over Trump Statement: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इसके जरिए उन्होंने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी नेता को यह निर्णय लेने और घोषणा करने की अनुमति दी कि भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा और बार-बार की गई अनदेखी के बावजूद बधाई संदेश भेजते रहते हैं.
राहुल ने पोस्ट में पीएम मोदी पर साधा निशाना
उनका यह बयान ट्रंप के उस दावे के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके मित्र प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा. इस कदम को उन्होंने यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर मास्को पर दबाव बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया था. राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डरे हुए हैं. ट्रंप को यह निर्णय लेने और घोषणा करने की अनुमति देते हैं कि भारत रूस से तेल खरीदेगा या नहीं. इसके अलावा बार-बार की गई अनदेखी के बावजूद बधाई संदेश भेजते रहते हैं. वित्त मंत्री की अमेरिका यात्रा रद्द कर दी. शर्म अल-शेख में शामिल नहीं हुए और ऑपरेशन सिंदूर पर उनका विरोध नहीं करते हैं.
जयराम रमेश ने भी सराकार को घेरा
इस मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने भी सरकार को घेरा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि
10 मई, 2025 को भारतीय समय के अनुसार शाम 5:37 बजे अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो सबसे पहले यह घोषणा करेंगे कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर रोक दिया है.
यह भी पढ़ें: JDU ने पहली लिस्ट में इन दिग्गजों का काटा टिकट, 4 महिलाओं को दिया मौका; यहां बदले चेहरे
इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने 5 अलग-अलग देशों में 51 बार दावा किया कि उन्होंने टैरिफ और व्यापार को दबाव के हथियार के रूप में इस्तेमाल करके ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए हस्तक्षेप किया था. फिर भी हमारे प्रधानमंत्री चुप रहे. उन्होंने आगे कहा कि अब राष्ट्रपति ट्रंप ने कल घोषणा की है कि श्री मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूस से तेल आयात नहीं करेगा. ऐसा लगता है कि श्री मोदी ने अहम निर्णय अमेरिका को सौंप दिए हैं. 56 इंच का सीना सिकुड़ गया है.
क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप ?
अमेरिका के राष्ट्रपति डौनाल्ड ट्रंप अक्सर ही चर्चा के विषय बने रहते हैं. अब एक बार फिर से उन्होंने भारत को लेकर बड़ा दावा किया है. ट्रंप ने दावा किया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. उन्होंने आगे कहा कि इसे मॉस्को पर दबाव बढ़ाने के प्रयासों में एक बड़ा कदम बताया है. ट्रंप ने कहा कि यह उनके उस प्रयास का हिस्सा है जिसमें वो रूस को यूक्रेन युद्ध की वजह से अलग-थलग करने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने किया एक और दावा, PM मोदी को दोस्त बताते हुए कहा कि अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा भारत
