Home राज्यDelhi दिवाली से पहले दिल्ली में ट्रैफिक बेकाबू: प्रमुख बाजारों में भारी जाम, पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द

दिवाली से पहले दिल्ली में ट्रैफिक बेकाबू: प्रमुख बाजारों में भारी जाम, पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Delhi's Mangolpuri Jam

Delhi Traffic Alert: एक यूज़र ने लिखा कि मंगोलपुरी एस ब्लॉक चौक पर पिछले डेढ़ घंटे से भीषण ट्रैफ़िक जाम है. यहां न तो कोई ट्रैफ़िक है और न ही दिल्ली पुलिस का कोई जवान.

Delhi Traffic Alert: दिवाली से पहले दिल्ली में ट्रैफिक बेकाबू हो गया है. भीड़ के बीच शहर के कई हिस्सों में यातायात की स्थिति खराब होने के कारण दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को स्थिति को संभालने के लिए सभी यातायात कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी. त्योहारों के मौसम में शहर के प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. प्रमुख बाजार और मार्गों पर भारी जाम लग रहा है. विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) अजय चौधरी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शहर भर में अधिकतम तैनाती की गई है. मोटरसाइकिल पर कर्मियों को तैनात किया गया है और छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. हम आने वाले दिनों में भीड़ को प्रबंधित करने और सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस हफ़्ते शहर में जाम में फंसे यात्रियों की पोस्ट से सोशल मीडिया भर गया. एक यूज़र ने लिखा कि मंगोलपुरी एस ब्लॉक चौक पर पिछले डेढ़ घंटे से भीषण ट्रैफ़िक जाम है. यहां न तो कोई ट्रैफ़िक है और न ही दिल्ली पुलिस का कोई जवान.

जाम में फंसा सेना प्रमुख का काफिला

एक अन्य पोस्ट में कहा गया कि सेना प्रमुख का काफ़िला धौला कुआं के जाम में फंसा है. यह जगह ट्रैफ़िक जाम का कारण बन रही है. तुरंत कुछ किया जाना चाहिए. एक यूज़र ने टिप्पणी की कि नई दिल्ली लगातार दूसरे दिन जाम में है. इन वीआईपी ज़ोन में भी ट्रैफ़िक प्रबंधन कहां है? यात्रियों ने बताया कि सुचारु रास्ते पूरे दिन जाम रहे. कई लोगों ने कनॉट प्लेस, राजपथ, आईटीओ और चांदनी चौक, करोल बाग़ और ख़ान मार्केट जाने वाली प्रमुख सड़कों के पास रेंगते या खड़े वाहनों की तस्वीरें साझा कीं. चांदनी चौक, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और करोल बाग़ सहित दिल्ली भर के बाज़ारों में भारी भीड़ देखी गई जो आस-पास की सड़कों पर फैल गई. कई किलोमीटर तक जाम लगा रहा और संकरी गलियों से गुज़रने वाले वाहनों के कारण यात्रा का समय दोगुना हो गया. गुरुवार को प्रगति मैदान में पूर्वी दिल्ली की ओर मथुरा रोड पर लंबी कतारें देखी गईं. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में भी भीड़भाड़ देखी गई, जहां आउटर रिंग रोड, नेताजी सुभाष प्लेस और पीतमपुरा के मधुबन चौक पर भारी जाम की सूचना मिली.

प्रमुख मार्गों पर जाम से लोग परेशान

दिल्ली-गुरुग्राम कॉरिडोर पर, NH-48 फ्लाईओवर पर आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा. जबकि जामिया मिलिया इस्लामिया के पास भी यातायात धीमी गति से चला. मध्य, दक्षिण, पूर्व, उत्तर-पश्चिम, बाहरी और बाहरी-उत्तरी दिल्ली में भी जाम की खबरें आईं. लोगों ने भीड़-भाड़ वाली सड़कों की तस्वीरें साझा कीं. केजी मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, शाहजहां रोड, सरदार पटेल मार्ग, बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु और विकास मार्ग जैसे प्रमुख मार्गों पर लगातार जाम लगा रहा. लाला हरदेव सहाय मार्ग, जीटी करनाल रोड, राज निवास मार्ग, घंटाघर चौक के पास रोशनआरा रोड, महात्मा गांधी रोड, बाबा खड़क सिंह रोड और शेख मुजीबुर रहमान रोड पर भी यात्रियों ने जाम की शिकायत की. एक यात्री ने एक्स पर लिखा कि आज हर प्रमुख सड़क जाम है. मुझे धौला कुआं से आईटीओ पहुंचने में 90 मिनट लग गए. एक अन्य ने लिखा कि अभी से दिवाली जैसा लग रहा है, दिल्ली में रोशनी नहीं, बल्कि कारें उमड़ रही हैं.

ये भी पढ़ेंः पटाखों वाली होगी इस साल दिल्लीवासियों की दीपावली, SC का आदेश; जला सकेंगे ग्रीन Cracker

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?