Trump On Israel Hamas Ceasefire: गाजा को लेकर हुए शांति समझौते के बाद से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार हमास को चेतावनी दे रहे हैं. हफ्ते में यह दूसरी बार है जब उन्होंने हमास को चेताया है.
Trump On Israel Hamas Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार हमास को चेतावनी दे रहे हैं. गाजा को लेकर हुए शांति समझौते के बाद से वह लगातार सख्त रुख दिखा रहे हैं. एक सप्ताह के अंदर उन्होंने दूसरी बार हमास को चेताया है. हालांकि, ट्रंप की ओर से किए गए प्रयासों का असर गाजा पर दिखाई दे रहा है. शांति समझौते का पहला चरण जारी है. चेतावनी देते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर गाजा में हिंसा जारी रही तो अमेरिका सीधे हस्तक्षेप करेगा और कड़े निर्णय लेगा.
क्या बोले ट्रंप?
हमास को चेताते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर गाजा में रक्तपात जारी रहा तो हमारे पास उसके लड़ाकों को मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा. ट्रंप की ये चेतावनी ऐसे समय में आई है जब उन्होंने पिछले सप्ताह युद्ध विराम लागू होने के बाद से क्षेत्र में आंतरिक हिंसा को कमतर करने की कोशिश की थी.
हमास को हथियार छोड़ने को कहा
हालांकि, इसके पहले ट्रंप ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा था कि उन्हें अपने हथियार छोड़ने होंगे. अगर हमास ऐसा नहीं करता है तो अमेरिका कार्रवाई करेगा. उन्होंने आगे कहा था कि हमास तक संदेश मध्यस्थों के जरिए पहुंचाया गया है. अगर वो हथियार नहीं छोड़ते हैं तो हम उनके हथियार छुड़वाएंगे.
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने एक बार फिर दी हमास को चेतावनी, गाजा सीजफायर समझौते पर हथियार छोड़ने को कहा
शांति समझौते के बाद कई मामले अनसुलझे
बता दें कि भले ही इजरायल और हमास के बीच शांति समझौता लागू हो चुका है लेकिन हमास के निरस्त्रीकरण, गाजा के शासन और फिलिस्तीन को राष्ट्र के रूप में मान्यता देने जैसे कई मुद्दे अब भी अनसुलझे हैं. ये कुछ ऐसे सवाल है जिनका जवाब अभी तक नहीं मिला है. ऐसे में यह बात तो साफ है कि गाजा समझौता फिलहाल जंग को रोकने का अस्थायी उपाय है. युद्ध विराम और दीर्घकालिक शांति समझौते की 20 सूत्रीय योजना में हमास का निरस्त्रीकरण एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. अगर ऐसा नहीं होता है तो एक बार फिर गाजा में जंग जैसे हालात नजर आ सकते हैं.
कब शुरू हुई थी जंग?
गौरतलब है कि हमास और इजरायल के बीच जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर, 2023 से हुई थी जब हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला कर 1,200 लोगों को मार डाला था और 251 लोगों को बंधक बना लिया था. इजरायल ने इसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू की थी जिसमें 67,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. फिलहाल, इजरायल ने गाजा में हमले बंद कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने किया एक और दावा, PM मोदी को दोस्त बताते हुए कहा कि अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा…
