LT Exchange Conclave : एलटी एक्सचेंज के तीसरे कॉन्क्लेव में AAP के विधायक संजीव झा ने बेबाकी से अपनी बात को रखा. उन्होंने कहा कि हमारी पिछली सरकार को सभी तंत्रों से रोकने के बाद भी काम किया.
LT Exchange Conclave : लखनऊ, पटना के बाद लाइव टाइम्स का तीसरा LT Exchange का तीसरा Conclave दिल्ली के ताज होटल में आयोजित किया गया है. इस आयोजन में दिल्ली की सभी प्रमुख पार्टियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. साथ ही LT Exchange के मंच ने दिल्ली की सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने के लिए खुला अवसर दिया. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और बुराड़ी के विधायक संजीव झा ने सत्तापक्ष पर निशाना साधा और उन्होंने केजरीवाल सरकार के दौरान किए कार्यों के बारे में बताया. संजीव झा से जब एलटी एक्सचेंज के मंच पर सवाल पूछा गया कि दिल्ली की जनता ने विपक्ष में बैठाने का फैसला क्यों किया? तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में जीत और हार में अंतर मात्र 1.5 फीसदी वोट का है. लेकिन पूरे पांच साल में जिस तरह से BJP वाले कोशिश करते रहे और एक चुनी हुई सरकार की शक्तियों को छीन लेना, साथ ही सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद भी चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने दिया जाए. लेकिन इसके बाद भी वोटों का अंतर 1.5 फीसदी का है तो यह देखना बहुत जरूरी है.
कई एजेंसी लगाने के बाद भी नहीं मिला सबूत
संजीव झा से जब दूसरा सवाल पूछा गया कि आम आदमी पार्टी एक भी ऐसा सरकारी विभाग नहीं छोड़ा जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार न किया हो? तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं यह मानकर चल रहा हूं कि इनके पास जितने भी एजेंसिज हैं उनसे जांच करा ली है और उसके बाद भी कुछ साबित नहीं कर पाए. इससे साबित हो जाता है कि AAP सरकार ने दिल्ली में कितना ईमानदारी से काम किया है.
उन्होंने आगे कहा कि ACB, ED, इनकम टैक्स और सीबीआई से जांच कराने के बाद भी कुछ साबित नहीं कर पाए. साथ ही हाल ही में सौरभ भारद्वाज के घर में छापा मारा गया और वहां पर इन्हें कुछ नहीं मिला और हैरानी करने वाली बात तो यह है कि बिना साइन कराए एजेंसी चली गई. दूसरी ओर जब BJP केंद्र से लेकर दिल्ली में सरकार आने के बाद भी आरोप लगा रही है लेकिन कोई निष्पक्ष जांच नहीं करा पा रही है.
LG की मीटिंग में रहते थे सेक्रेटरी
संजीव ने बताया कि हमने दिल्ली में चुनाव से पहले वादा किया था कि AAP सरकार जब एक बार फिर से सत्ता में आई तो हमारी कैबिनेट का पहला फैसला होगा कि हर एक महिला को 2500 रुपये डायरेक्ट उनके खाते में आएंगे. साथ ही यही वादा कुछ BJP ने दिल्ली की जनता से किया था कि 2500 रुपये महीना देंगे. लेकिन सरकार बनने के 6 महीने बाद भी उस वादे को पूरा नहीं किया गया. साथ ही जब उनसे सवाल पूछा गया कि BJP पूछती है कि 11 साल में यमुना क्यों साफ नहीं हुई? इस पर बुराड़ी के विधायक ने कहा कि 2019 में एलजी ने एक बोर्ड बना दिया और वह उस बोर्ड के अध्यक्ष बन गए. उसके बाद वह सारे अधिकारियों की मीटिंग बुलाते थे और यह काम 4 साल तक चलता रहा. इसके बाद 2024 में हम कोर्ट गए जहां पर फैसला किया गया दिल्ली में चुनी सरकार फैसले लेगी. लेकिन इसके बाद भी जब कोई मंत्री किसी सेक्रटरी को फोन करें कि वह कहां पर हैं तो वह कहता कि हम तो एलजी के साथ मीटिंग कर रहे हैं. तब मंत्री उनसे पूछता कि कौन सी मीटिंग है तो पह कहता कि यमुना क्लीनिंग को लेकर हो रही है. संजीव ने कहा कि जिस भी आईएएस ऑफिसर को फोन कर दो वह कोई न कोई बहाना मार दे. मंत्री की मीटिंग में न आए लेकिन एलजी की बैठक में तुरंत पहुंच जाए.
यह भी पढ़ें- आसुरी ताकत से दिल्ली को मिली राहत, राजधानी में पूर्वांचलियों पर मनोज तिवारी ने दिया ये जवाब
