Home राज्यBihar बिहार में पीएम मोदी का हमला: कहा- महागठबंधन की सरकार आई तो लौट आएगा ‘कट्टा राज’

बिहार में पीएम मोदी का हमला: कहा- महागठबंधन की सरकार आई तो लौट आएगा ‘कट्टा राज’

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
pm modi

Bihar Election: बिहार में पीएम मोदी ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला. कहा कि महागठबंधन की सरकार आई तो ‘कट्टा राज’ लौट आएगा.

Bihar Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दावा किया कि लोग बिहार में राजद के नेतृत्व वाले विपक्ष को वोट नहीं दे रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अगर महागठबंधन सत्ता में आया, तो शासन उनके सिर पर ‘कट्टा’ रख देगा. पीएम शनिवार को सीतामढ़ी जिले में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एनडीए बेहतर शिक्षा और खेल जैसे क्षेत्रों में विकास के अलावा स्टार्ट-अप उद्यमों को सुविधाजनक बना रहा है. मोदी ने कहा कि मुझे यह सुनकर सिहरन होती है कि राजद अपने अभियान में बच्चों से यह कहलवा रहा है कि बड़े होकर वे ‘रंगदार’ बनना चाहते हैं. राज्य में चुनाव की घोषणा के बाद से एक दर्जन से ज़्यादा रैलियों को संबोधित कर चुके प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं, मुझे यही भावना मिलती है कि हमें ‘कट्टा’ सरकार नहीं चाहिए, हमें फिर से एनडीए सरकार चाहिए. ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग ऐसा शासन नहीं चाहते जो उनके सिर पर ‘कट्टा’ रखकर उन्हें हाथ ऊपर करने को कहे. लोग हाथ ऊपर नहीं, बल्कि स्टार्टअप चाहते हैं, जिसे एनडीए सुगम बनाएगा.

‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना’ का भी जिक्र

कहा कि एनडीए ‘कट्टा’ से दूर रहता है और स्कूल बैग, कंप्यूटर, क्रिकेट बैट और हॉकी स्टिक को बढ़ावा देता है. प्रधानमंत्री ने दो दिन पहले पहले चरण के चुनाव में भारी मतदान पर प्रसन्नता व्यक्त की. मोदी ने कहा कि आपने विपक्ष को ज़ोर का झटका दिया है. उनकी रातों की नींद उड़ गई है. मोदी इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि भारी मतदान एनडीए को मिल रहे ज़बरदस्त समर्थन का संकेत है. मोदी ने एक महीने पहले शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना’ का भी ज़िक्र किया, जिसके तहत एक करोड़ से ज़्यादा महिलाओं के खातों में 10-10 हज़ार रुपये भेजे गए हैं. कहा कि जंगल राज वालों के राज में यह कभी संभव नहीं होता.मोदी ने देवी सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में पुनौरा धाम परियोजना का भी उल्लेख किया, जो एनडीए की विरासत के प्रति सम्मान का एक उदाहरण है.

महागठबंधन पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप

उन्होंने कांग्रेस के युवराज पर छठ पर्व को नाटक, नौटंकी कहकर माताओं और बहनों की आस्था का अपमान करने का आरोप लगाया. कहा कि क्या यह हमारी भावनाओं का अपमान नहीं है? क्या उन्हें सज़ा नहीं मिलनी चाहिए? लोकतंत्र में सज़ा देने का सबसे अच्छा तरीका आपके वोट की ताकत है. ये लोग महाकुंभ और अयोध्या में राम मंदिर का तिरस्कार करते रहे हैं. मोदी ने आरोप लगाया कि अपनी वोट बैंक की राजनीति के कारण राजद-कांग्रेस ने न केवल राम मंदिर का, बल्कि अयोध्या में माता शबरी, महर्षि वाल्मीकि और निषाद राज के मंदिरों का भी बहिष्कार किया है. वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित लोग कभी राज्य का भला नहीं कर सकते. उनकी वोट बैंक की राजनीति ने उन्हें घुसपैठियों को भी संरक्षण देने के लिए प्रेरित किया है. मोदी ने कहा कि बिहार के युवा बाहर नहीं जाएंगे. उन्हें राज्य में ही रोजगार के अवसर मिलेंगे.

ये भी पढ़ेंः देश को मिली 4 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात! PM ने बनारस में दिखाई हरी झंडी, जानें इनके रूट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?