Home Top News देश को मिली 4 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात! PM ने बनारस में दिखाई हरी झंडी, जानें इनके रूट

देश को मिली 4 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात! PM ने बनारस में दिखाई हरी झंडी, जानें इनके रूट

by Live Times
0 comment
The PM flagged off 4 Vande Bharat

The PM flagged off 4 Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.

8 November, 2025

The PM flagged off 4 Vande Bharat Trains: प्रधानमंत्री मोदी ने देश को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी है. शनिवार को, पीएम मोदी ने वाराणसी रेलवे स्टेशन से चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इनमें सबसे खास वाराणसी से खजुराहो जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस है, जिसे वाराणसी और पूर्वांचल के लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है. प्रधानमंत्री ने इन ट्रेनों को बनारस रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. इसके अलावा, पीएम मोदी ने वर्चुअली तीन और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जो लखनऊ से सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, फिरोजपुर से दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस और एर्नाकुलम से बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस है.

बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस

वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस के लॉन्च से धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढावा मिलेगा. यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ेगी. सरकार को उम्मीद है कि इससे न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक आधुनिक और आरामदायक रेल कनेक्टिविटी भी मिलेगी.

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

लखनऊ से सहारनपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी यात्रा लगभग 7 घंटे 45 मिनट में पूरी करेगी, जिससे मौजूदा स्पेशल ट्रेनों के मुकाबले लगभग 1 घंटे का समय बचेगा. इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को फायदा होगा. यह रुड़की के रास्ते हरिद्वार तक कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाएगी. इससे मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रेल कनेक्टिविटी मजबूत होगी.

फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस

फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत इस रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी, जो यह सफर 6 घंटे 40 मिनट में पूरा करेगी. यह एक्सप्रेस ट्रेन देश की राजधानी और पंजाब के बठिंडा और पटियाला के बीच कनेक्टिविटी को मज़बूत करेगी. इससे व्यापार, टूरिज्म और रोजगार के मौके बढ़ने, बॉर्डर इलाकों के सामाजिक-आर्थिक विकास में मदद मिलने की उम्मीद है.

एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस

केएसआर बेंगलुरु-एर्नाकुलम वंदे भारत एक्सप्रेस केरल की वाणिज्यिक राजधानी एर्नाकुलम और महानगर बेंगलुरु के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. यह ट्रेन केरल और तमिलनाडु के प्रमुख शहरों जैसे त्रिशूर, पलक्कड़, कोयंबटूर, तिरुपुर, इरोड और सेलम से होकर गुजरेगी. इस सेवा से आईटी पेशेवरों, व्यापारियों, छात्रों और अन्य लोगों को फायदा होगा. इस नई ट्रेन के जुड़ने से, दक्षिणी रेलवे के अधिकार क्षेत्र में कुल 12 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी.

काशी में समृद्धि के द्वार खुल गए हैं – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि काशी में समृद्धि के द्वार खुल गए हैं. भारत को वंदे भारत ट्रेन पर गर्व है. दुनिया भर के विकसित देशों में आर्थिक विकास का एक बड़ा कारण उनका इंफ्रास्ट्रक्चर रहा है. जिन भी देशों में काफी तरक्की और डेवलपमेंट हुआ है, उनके आगे बढ़ने के पीछे एक बड़ी वजह उनके इंफ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट रहा है. हमारी कोशिश है कि हर किसी के लिए वाराणसी आना, वाराणसी में रहना और वाराणसी की सुविधाओं का अनुभव करना आसान हो. हर किसी को एक खास अनुभव देना हमारी सरकार की कोशिश है. जैसे ही PM ने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, यात्रियों ने “हर हर महादेव” का जयकारा लगाया.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का BJP-RSS पर हमला: कहा- कभी नहीं गाया ‘वंदे मातरम्’ या ‘जन-गण-मन’

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?