Odisha Puri Rath Yatra Stampede: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ दर्शन के दौरान भीड़ के बीच में भगदड़ मच गई. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई और 50 के करीब घायल हो गए.
Odisha Puri Rath Yatra Stampede: ओडिशा के पुरी जिले में भगवान जगन्नाथ यात्रा के दौरान श्री गुंडिचा मंदिर (Sri Gundicha Temple) के पास भगदड़ मच गई. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 50 घायल हो गए और इसमें से 6 की हालत काफी गंभीर है. यह हादसा सुबह 4 बजे हुआ और उस दौरान श्रीगुंडिचा मंदिर के सामने रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू हो गई और धक्का मुक्की होने लगी, जिसकी वजह से भगदड़ जैसी गंभीर स्थिति पैदा हो गई. वहीं, एक मृतक के परिवार के सदस्य ने कहा कि मेरी पत्नी का निधन हो गया और उस समय एंबुलेंस भी नहीं थी.
जगन्नाथ यात्रा में दर्शन के दौरान मची भगदड़
पुरी की रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बालभद्र और सुभद्रा के रथों को उनकी मौसी के घर श्री गुंडिचा मंदिर के सामने रख दिया जाता है. इस बार बालभद्र और सुभद्रा के रथ यहां पर पहले आ गए थे. इसके बाद जगन्नाथ का रथ पहुंचा और इसकी वजह से लोगों के बीच में पहले दर्शन करने के लिए भगदड़ मच गई. इस दौरान कई लोग गिर गए और घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घायलों को पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसमें छह श्रद्धालुओं की हालत काफी गंभीर है. इसके अलावा ग्राउंड से यह भी खबर सामने आई है कि जब यह घटना हुई थी उस वक्त यहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात नहीं था. पुरी में रहने वाले एक स्थानीय शख्स ने बताया कि मैं कल रात करीब 2-3 बजे मंदिर के पास ही था और इस दौरान व्यवस्था दुरुस्त नहीं थी. यहां पर VIP के लिए एक अलग रास्ता बनाया गया था और आम लोगों को दूर से ही बाहर निकालने का निर्देश दिया गया था.
नहीं थी किसी प्रकार की सुविधा
वहीं, इस हादसे में अपनी पत्नी को खोने वाले पीड़ित ने कहा कि जब यह घटना हुई थी उस वक्त किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं थी. इस दौरान यहां पर न तो अग्निशमन, बचाव दल और अस्पताल की टीम मौजूद थी. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने घुटन की शिकायत की थी और उस दौरान उमस की वजह से बेहोश हो गए थे. अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार को भीषण गर्मी और भीड़ की वजह से करीब 625 लोग बीमार पड़ गए थे और इस दौरान कई श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. ज्यादातर लोगों को वोमेटिंग की शिकायत सामने आई थी कुछ को इस दौरान मामूली चोट भी आई थी.
यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने की ट्रंप की इच्छा की पुतिन ने की सराहना, जानिए क्या कहा?