Bihar Voter Adhikar Yatra : राहुल और तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा में प्रियंका गांधी वाड्रा और रेवंत रेड्डी भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का भी हौसला बढ़ाया.
Bihar Voter Adhikar Yatra : लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की वोट अधिकार यात्रा सुपौल पहुंच गई है. यात्रा का दसवां दिन है और इसको पहले से भी ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए कांग्रेस ने प्रियंका गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को भी शामिल कर लिया है. ये सभी नेता एसयूवी की छत पर बैठे देखे गए जो धीमी गति से चल रही थी और उत्साही भीड़ का अभिवादन करते हुए हाथ हिलाए. बता दें कि एक दिन के विराम के बाद मंगलवार को यात्रा फिर से शुरू हुई है.
हम एकजुट होकर काम कर रहे
वहीं, अररिया की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में I.N.D.I.A. ब्लॉक के सभी घटक आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं और रिजल्ट भी फलदायी होगा. इसके अलावा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए I.N.D.I.A. ब्लॉक जल्द ही एक साझा घोषणापत्र जारी करेगा. इस मौके पर गांधी ने कहा कि विपक्षी दल एकजुट होकर काम कर रहे हैं, हम वैचारिक और राजनीतिक रूप से एकजुट हैं, साथ ही एक-दूसरे का सम्मान भी करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं इसे I.N.D.I.A. ब्लॉक के सभी दलों के बीच एक साझेदारी कहता हूं.
LIVE: Day 10 – Morning leg | Voter Adhikar Yatra resumes from Supaul, Bihar.https://t.co/ScI9ji6ziE
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 26, 2025
SIR ने BJP को वोट चुराने का रास्ता दिया
इसके अलावा राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि बिहार में मतदाता सूची का चल रहा है विशेष गहन पुनरीक्षण BJP की मदद के लिए वोट चुराने का चुनाव आयोग द्वारा संस्थागत प्रयास है. गांधी ने बिहार में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूचियों के SIR के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस संगठन के घटकों द्वारा समर्थित मतदाता अधिकार यात्रा शुरू की. 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई यह 16 दिवसीय यात्रा एक सितंबर को पटना में एक रैली के साथ समाप्त हो जाएगी और उसके बाद राज्य में 1300 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की जाएगी, जहां पर साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
इन स्थानों से होकर गुजरेगी यात्रा
बता दें कि वोट अधिकार यात्रा याजी, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार और पूर्णिया जिलों से होकर गुजर चुकी है. इसके बाद यह मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, सारण, भोजपुर और पटना जिलों से होकर गुजरेगी. आपको बताते चलें कि प्रियंका गांधी का यात्रा में शामिल होना एक आंदोलन को मजूबती देने वाला बताया जा रहा है और बिहार में प्रियंका की सक्रियता कांग्रेस की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है. वह एक शानदार प्रवक्ता होने के साथ लोग उनको इंदिरा की छवि के रूप में भी देखते हैं. इसके अलावा प्रियंका ने यात्रा में शामिल होने के साथ कार्यकर्ताओं का भी हौसला बढ़ाया.
यह भी पढ़ें- AAP नेता सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर ED की छापेमारी! हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन स्कैम को लेकर एक्शन
