Home मनोरंजन Bollywood में नया तड़का! Spy से लेकर हॉरर कॉमेडी तक, 6 यूनिवर्स जो बदल रहे हैं इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का गेम

Bollywood में नया तड़का! Spy से लेकर हॉरर कॉमेडी तक, 6 यूनिवर्स जो बदल रहे हैं इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का गेम

by Preeti Pal
0 comment
Bollywood में नया तड़का! Spy से लेकर हॉरर कॉमेडी तक, जानिए 6 यूनिवर्स जो बदल रहे हैं इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का गेम

6 Universes of Indian Cinema: इंडियन सिनेमा अब सिर्फ सिंगल फिल्मों तक नहीं, बल्कि इंटरकनेक्टेड वर्ल्ड बनाने में जुटा है. यही वजह है कि मूवी यूनिवर्स न सिर्फ ऑडियन्स को नए एक्सपीरियंस दे रहे हैं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रहे हैं.

26 August, 2025

6 Universes of Indian Cinema: भारतीय सिनेमा अब सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बड़े लेवल पर यूनिवर्स बनाने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है. हॉलीवुड की तरह अब बॉलीवुड में भी कहानियां आपस में जुड़ रही हैं, किरदार क्रॉसओवर कर रहे हैं. इससे ऑडियन्स को एक नई मैजिकल फिल्मी दुनिया का मज़ा मिल रहा है. ये मूवी यूनिवर्स ऑडियन्स को नए एक्सपीरियंस दे रहे हैं. साथ में ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही हैं. ऐसे में आज उन 6 बड़े सिनेमैटिक यूनिवर्स के बारे में जानेंगे, जिनकी आजकल हर मूवी लवर चर्चा कर रहा है.

प्रसांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (PVCU)

साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘हनुमान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. इसी के साथ शुरू हुआ भारत का पहला बड़ा माइथोलॉजी-इंस्पायर्ड सुपरहीरो यूनिवर्स. इसके बाद ‘जय हनुमान’ ने भी फैंस का दिल जीता. आने वाले टाइम में इस यूनिवर्स में कई और दिव्य किरदारों की एंट्री होगी.

महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स

हाल ही में रिलीज़ हुई ‘महावतार नरसिंह’ ने इस यूनिवर्स की नींव रखी. ये यूनिवर्स अवतारों और दिव्य शक्तियों की कहानियों पर बेस्ड है. धार्मिक और पौराणिक कथाओं पर बनने वालीं एनिमेटेड मूवीज इसे बाकी यूनिवर्स से अलग बनाती है.

मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’ से शुरू हुई ये जर्नी ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और अब ‘स्त्री 2’ तक पहुंच चुकी है. इसमें डर और कॉमेडी का अनोखा तड़का है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म ‘थामा’ भी इसी यूनिवर्स से जुड़ी है.

 यह भी पढ़ेंः फाइनली Govinda और Sunita के तलाक की अफवाहों पर एक्टर के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- गणेश चतुर्थी पर सब…

रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स

अगर बॉलीवुड में सुपरहीरो स्टाइल कॉप यानी पुलिस की बात हो, तो नाम आता है रोहित शेट्टी का. ‘सिंघम’ से शुरू हुआ ये सफर ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘सिंबा’ और ‘सूर्यवंशी’ तक आ चुका है. इस यूनिवर्स का हर पुलिसवाला हीरो है.

केश सिनेमैटिक यूनिवर्स (LCU)

तमिल सिनेमा का सबसे एक्साइटिंग यूनिवर्स है, लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स. इसमें अब तक ‘कैथी’, ‘विक्रम’ (कमल हासन) और ‘लियो’ (विजय) जैसी फिल्में बन चुकी हैं. इसमें एक्शन, इमोशन और थ्रिल का ऐसा मिक्स है जिसने दर्शकों को हमेशा सीट से बांध कर रखा.

YRF स्पाई यूनिवर्स

यशराज फिल्म्स का ये यूनिवर्स ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर ज़िंदा है’ से शुरू हुआ. इसके बाद ‘वॉर’ ने इसे और भी बड़ा बना दिया. अब इसमें सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स नज़र आते हैं. शाहरुख की ‘पठान’ भी इसी यूनिवर्स का हिस्सा है.

 यह भी पढ़ेंः चोपड़ा फैमिली में गूंजेगी किलकारियां, Parineeti-Raghav बनने वाले हैं पेरेंट्स, मॉसी प्रियंका ने इस अंदाज़ में दी बधाई

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?