Voter Adhikar Yatra : राहुल गांधी ने एक बार फिर आरएसएस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संघ हमेशा से व्यक्तिगत तरीके से निशाना साधता है और उन्होंने महात्मा गांधी के साथ भी ऐसा किया.
Voter Adhikar Yatra : लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) पर निशाना साधा है. उन्होंने मंगलवार को आरोप लगाया कि संघ का किसी पर भी निशाना साधने का तरीका व्यक्तिगत रखता है और उसने महात्मा गांधी के साथ भी ऐसा किया था. राहुल ने यह टिप्पणी बिहार में महागठबंधन के सहयोगियों के साथ एक बातचीत के दौरान की, जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर भी पोस्ट किया. इस दौरान उनके साथ RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), CPI (ML) के दीपांकर भट्टाचार्य, विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी, महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी और बिहार कांग्रेस प्रमुख राजेश कुमार चाय पीते हुए नजर आए.
RSS ने गांधी जी को गालियां दीं : राहुल
चाय पीने के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि RSS का हमला करने का तरीका व्यक्तिगत रहा है और वह हमेशा गांधी जी के साथ ऐसा करते थे. लोगों को पता नहीं आरएसएस ने महात्मा गांधी पर कितनी गालियां और बदनामी की. उन्होंने उनके बारे में कितना झूठ बोला और अब यही उनकी शैली बन गई है. इसी बीच तुषार गांधी ने कहा कि पहले बहसें बहुत तीखी और गरमागरम होती थीं, लेकिन कभी व्यक्तिगत गालियां नहीं होती है. उन्होंने आगे कहा कि अब इसे वैध बना दिया गया है. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि 2014 के बाद से ऐसा होने लगा है. उन्होंने आगे कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी को गालियां दी और फिर उन्हें भारत रत्न देना पड़ा.
यात्रा, वोट चोरी और गांधी जी – गठबंधन के साथियों के साथ गरमा-गरम चाय-पकौड़ों पर उतनी ही दिलचस्प राजनीतिक चर्चा हुई।#VoterAdhikarYatra pic.twitter.com/qcTFuyNKyk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 26, 2025
EC और BJP की मिलीभगत से हुआ
वहीं, वोट चोरी के बारे में बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग पहले कहते थे कि उन्होंने वोट दिया, लेकिन जब नतीजे आए तो उन्हें पता ही नहीं चला कि उनका वोट कहां गया. जब इन बातों के तथ्य सामने आ रहे हैं तो लोगों को पता चला गया है कि चोरी हो रही है. चुनाव आयोग ने जो रवैया अपनाया है, उससे लोगों को यह संदेश मिल गया है कि दोनों (चुनाव आयोग और BJP) मिलीभगत कर रहे हैं. अब तो ऐसा हो रहा है कि जो प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं वैसा ही इलेक्शन कमीशन कर रहा है. इस तरह विकास इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी ने कहा कि लोगों को लगा कि उन्होंने BJP को वोट दिया था, लेकिन नतीजा उल्टा आया. उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी ने इन सब बातों को तथ्यों के साथ सामने लाकर रखा है तो कुछ गड़बड़ और मोदी जी की हेराफेरी सामने आई है. बता दें कि यह यात्रा अब तक गयाजी, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार और पूर्णिया जिलों से होकर गुज़र चुकी है. इसके बाद, यह मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, सारण, भोजपुर और पटना जिलों से होकर गुजरेगी.
यह भी पढ़ें- भारद्वाज पर ED की छापेमारी से CM भगवंत नाराज! बोले- PM डिग्री से ध्यान भटकाने के लिए किया
