PM Modi in Ahmedabad: मोदी ने लोगों से केवल स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आग्रह किया.कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि निवेश कौन करता है, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि उत्पाद बनाने की कड़ी मेहनत भारतीयों की होनी चाहिए.
PM Modi in Ahmedabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि स्वदेशी हर किसी का जीवन मंत्र होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल ने वैश्विक और घरेलू, दोनों तरह के निर्माताओं के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है. मोदी ने कहा कि स्वदेशी की उनकी परिभाषा सरल है. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की चिंता है कि पैसा किसका निवेशित है, चाहे वह डॉलर हो या पाउंड, या वह मुद्रा काली हो या सफेद. लेकिन उस पैसे से जो भी उत्पादन हो, उसमें मेरे देशवासियों का पसीना होना चाहिए. प्रधानमंत्री गुजरात में अहमदाबाद के पास हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी के कारखाने में कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), ई-विटारा को हरी झंडी दिखाने के बाद बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि दुनिया भारत में बने इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाएगी.
गर्व के साथ स्वदेशी अपनाने का आह्वान
मोदी ने लोगों से केवल स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आग्रह किया और कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि निवेश कौन करता है, बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि उत्पाद बनाने की कड़ी मेहनत भारतीयों की होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह से मारुति सुजुकी भी एक स्वदेशी कंपनी है. स्वदेशी हमारा जीवन मंत्र बन जाना चाहिए. आइए स्वदेशी को गर्व के साथ अपनाएं. जापान द्वारा यहां बनाई जाने वाली चीजें भी स्वदेशी हैं. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्वदेशी की मेरी परिभाषा बहुत सरल है. मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि किसका पैसा निवेश किया गया है. चाहे वह डॉलर हो या पाउंड, या वह मुद्रा काली है या सफेद. लेकिन उस पैसे से जो भी उत्पादन किया जाता है, उसका पसीना मेरे देशवासियों का होना चाहिए. उन उत्पादों में मेरे देश की मिट्टी की खुशबू होगी.
भारत को विकसित देश बनाने में सभी का योगदान
उन्होंने कहा कि हम भारत को ऐसा बनाएंगे कि आने वाली पीढ़ियां आपके त्याग और योगदान पर गर्व करेंगी. आपकी आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए, आत्मनिर्भर भारत के मंत्र को साकार करने के लिए, मैं आज अपने देशवासियों को आमंत्रित कर रहा हूं. आइए, हम सब आगे बढ़ें और भारत को एक विकसित देश बनाएं. मोदी ने याद दिलाया कि जब वह 2012 में गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब मारुति सुजुकी को हंसलपुर में ज़मीन आवंटित की गई थी. उन्होंने कहा कि उन दिनों भी, मेरे मन में ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत का विज़न था. उन्होंने कहा कि आज ‘मेक इन इंडिया’ के लिए एक बड़ा दिन है क्योंकि देश में बने ई-वाहनों का निर्यात 100 देशों में किया जाएगा. दुनिया भारत में बने इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाएगी.
अब बैटरी का भी उत्पादन भारत में
मोदी ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल ने वैश्विक और घरेलू, दोनों ही निर्माताओं के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है. उन्होंने आगे कहा कि मारुति सुजुकी जैसी कंपनियां, जो भारत की सबसे बड़ी कार निर्यातक है, इस अभियान की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं. हंसलपुर में टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (टीडीएसजी) में ली-आयन बैटरी सेल और इलेक्ट्रोड के उत्पादन के शुभारंभ का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि भारत कुछ साल पहले तक इन बैटरियों के लिए पूरी तरह से आयात पर निर्भर था. उन्होंने कहा कि ईवी पारिस्थितिकी तंत्र में बैटरी सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. ईवी विनिर्माण को मजबूत करने के लिए, यह महत्वपूर्ण था कि भारत भी बैटरी का उत्पादन करे. उस दृष्टिकोण के साथ, हमने 2017 में यहां टीडीएसजी बैटरी संयंत्र की नींव रखी. भारत में पहली बार तीन जापानी कंपनियां बैटरी सेल का उत्पादन करने के लिए एक साथ आई हैं.
ये भी पढ़ेंः वोट अधिकार यात्रा पहुंची सुपौल, प्रियंका-रेवंत रेड्डी हुए शामिल; कहा- एकजुट होकर काम कर रहे
