UP Constable Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को दोबारा कराने के लिए UPPRPB ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है.
25 July, 2024
UP Constable Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम (UP Constable Exam) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर आई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने UP Constable Re Exam Date की घोषणा कर दी है. कुल 60,244 पदों पर 23 अगस्त, 2024 से लेकर 31 अगस्त, 2024 के बीच कुल 5 तारीखों में परीक्षा ली जाएगी.
इन तिथियों में होगी परीक्षा
- 23 अगस्त, 2024
- 24 अगस्त, 2024
- 25 अगस्त, 2024
- 30 अगस्त, 2024
- 31 अगस्त, 2024

कहां मिलेगा परीक्षा का एडमिट कार्ड
UPPRPB ने कहा कि परीक्षा से करीब 10 दिन पहले ही यूपी कांस्टेबल 2024 की परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकेंगे. करीब 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को इस परीक्षा का इंतजार है.
पहले फरवरी में आयोजित हुई थी परीक्षा
बता दें कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से पूरी परीक्षा को सरकार ने रद्द कर दिया था. इसके बाद इस परीक्षा को 6 माह के भीतर दोबारा से कराने का निर्देश दिया था.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
