Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में महागठबंधन को करारी शिकस्त मिली है. साथ ही 20 सालों से सत्ता में स्थापित सत्तारूढ़ एनडीए ने रिकॉर्डतोड़ 202 सीटों पर दर्ज की और इसको लेकर शिवसेना (यूबीटी) ने निशाना साधा है.
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने कमाल कर दिया और 204 सीटों पर जीत दर्ज की. दूसरी तरफ महागठबंधन को मात्र 35 सीटों पर ही जीत मिली. इसी बीच विपक्ष ने एक बार फिर वोट चोरी का आरोप लगाना शुरू कर दिया है. शिवसेना (यूबीटी) ने शनिवार को दावा किया कि बिहार चुनाव इलेक्शन कमीशन की तरफ से रचा गया एक घोटाला था. साथ ही शिवसेना ने BJP के नेतृत्व वाले गठबंधन NDA पर वोट चोरी के जरिए जीत हासिल करने का आरोप लगाया. चुनाव में सत्तारूढ़ NDA की जीत के बाद शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि BJP मुख्यमंत्री पद के लिए जेडी(यू) को अपने नियंत्रण में लेने में संकोच नहीं करेगी.
वोट चोरी करके चुनाव जीता
शिवसेना (यूबीटी) ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) स्मृति लोप की समस्या से जूझ रहे हैं और सवाल किया कि ऐसी चुनौतियों वाला कोई व्यक्ति बिहार का नेतृत्व कैसे कर सकता है? शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना के एक संपादकीय में दावा किया कि बिहार में BJP की जीत का फॉर्मूला महाराष्ट्र की तरह तय हो गया है, जहां विपक्षी महा विकास आघाड़ी को 50 सीटें भी जीतने नहीं दी गई. पार्टी ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजे आश्चर्यजनक नहीं थे और उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहा है. संपादकीय में आगे कहा गया कि बिहार चुनाव लोकतंत्र में सबसे बड़ा घोटाला है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने आरोप लगाया कि एक बार फिर वोटों की चोरी हुई, जिसके आधार पर NDA चुनाव जीत गया.
महागठबंधन को मिली करारी शिकस्त
वहीं, पार्टी ने पूछा कि अगर द्वारपाल ही चुनाव चोरी करवाने लग जाएंगे तो आम जनता किसपर भरोसा करेगी. सत्तारूढ़ NDA ने शुक्रवार को विपक्षी महागठबंधन को करारी शिकस्त दी, सत्ता बरकरार रखी और कांग्रेस तथा उसकी सहयोगी RJD करारा झटका दिया. BJP ने साल 2020 में 74 सीटों की तुलना में 89 सीटें जीतीं, जबकि नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने 43 सीटों की तुलना में 85 सीटों पर जीत हासिल की. बता दें कि 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 है. इसके अलावा विपक्षी खेमे में राष्ट्रीय जनता दल की संख्या 75 से घटकर 25 हो गई, जबकि कांग्रेस 19 से घटकर 6 पर पहुंच गईं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली लाल किला विस्फोटः NIA ने पश्चिम बंगाल से MBBS छात्र को किया गिरफ्तार, दस्तावेज बरामद
