Home Latest News & Updates BMC चुनाव: महा विकास अघाड़ी से कांग्रेस की राहें हो सकती हैं अलग, पार्टी सभी 227 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

BMC चुनाव: महा विकास अघाड़ी से कांग्रेस की राहें हो सकती हैं अलग, पार्टी सभी 227 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Mumbai Congress President Gaikwad

BMC Elections: महा विकास अघाड़ी (MVA) के भीतर चल रहे मतभेदों के बीच कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है. पार्टी सभी 227 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

BMC Elections: महा विकास अघाड़ी (MVA) के भीतर चल रहे मतभेदों के बीच कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है.पार्टी सभी 227 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. कार्यकर्ताओं ने बीएमसी में कांग्रेस का झंडा फहराने का संकल्प लिया है. कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने शनिवार को कहा कि पार्टी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने की तैयारी कर रही है. पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष गायकवाड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बीएमसी में कांग्रेस का झंडा फहराने का संकल्प लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी 227 सीटों के लिए तैयारी कर रही है. देश के सबसे अमीर नागरिक निकाय बीएमसी के चुनाव जनवरी 2026 में होने की संभावना है.

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष ने दिए संकेत

गायकवाड़ ने यह बयान AICC महासचिव रमेश चेन्निथला और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में दिया. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) नेता राज ठाकरे द्वारा BMC चुनावों के लिए हाथ मिलाने की संभावना के बीच कांग्रेस का अकेले जाने का रुख सामने आया है. उत्तर भारतीय प्रवासियों के खिलाफ राज ठाकरे के आक्रामक रुख को देखते हुए कांग्रेस का एक वर्ग उनके साथ गठबंधन करने के खिलाफ है. गायकवाड़ ने कहा कि इससे पहले जब पत्रकारों ने चेन्निथला से पूछा था कि क्या पार्टी बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी तो उन्होंने कहा था कि ऐसे फैसले स्थानीय इकाइयों पर छोड़ दिए जाते हैं.

मतदाता सूची को लेकर सतर्क रहें कार्यकर्ता

उन्होंने कहा कि हमने चेन्निथला को बता दिया है कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता समान विचारधारा वाले दलों और समूहों के साथ ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों को संगठनात्मक तैयारियों की जानकारी दे दी गई है. लोकसभा सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले दो महीनों तक काम करने और मतदाता सूची को लेकर सतर्क रहने का आग्रह किया. कांग्रेस ने 2019 में अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के साथ गठबंधन कर एनसीपी के साथ मिलकर MVA का गठन किया था. 2022 और 2023 में शिवसेना और एनसीपी में विभाजन के बाद उनके प्रतिद्वंद्वी गुटों ने सत्तारूढ़ भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया.

ये भी पढ़ेंः Bihar Election का बड़ा रिज़ल्ट, 25 में से जीते 24 मंत्री; सिर्फ एक को मिली शिकस्त

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?