महिला फर्जी नंबर प्लेट की मदद से बार-बार विभिन्न दूतावासों और संवेदनशील राजनयिक क्षेत्रों में प्रवेश कर रही थी. सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि महिला का उद्देश्य क्या था.
Embassy Security: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को एक 45 वर्षीय महिला को राजधानी के हाई-सिक्योरिटी इलाकों में जाली राजनयिक (Diplomatic) नंबर प्लेट वाली SUV चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गणतंत्र दिवस समारोह से पहले हुई इस गिरफ्तारी को पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर मान रही है. खुफिया जानकारी के अनुसार, महिला फर्जी नंबर प्लेट की मदद से बार-बार विभिन्न दूतावासों और संवेदनशील राजनयिक क्षेत्रों में प्रवेश कर रही थी. सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि महिला का उद्देश्य क्या था और उसके पास ये फर्जी दस्तावेज और प्लेट्स कहां से आए. पुलिस की एक टीम ने 15 जनवरी को वसंत विहार इलाके में SUV (टोयोटा इनोवा) को रोका. गाड़ी की तलाशी के दौरान अधिकारियों ने विदेशी दूतावासों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली नंबर प्लेट से मिलती-जुलती एक और जाली नंबर प्लेट बरामद की.
गुवाहाटी की रहने वाली है महिला
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) संजीव कुमार यादव ने बताया कि महिला ने शुरू में खुद को एक विदेशी दूतावास की प्रतिनिधि बताया. हालांकि वह न तो दूतावास का नाम बता सकी और न ही वाहन के लिए कोई वैध राजनयिक या स्वामित्व दस्तावेज पेश कर सकी. उसे पूछताछ के लिए सनलाइट कॉलोनी स्थित अपराध शाखा कार्यालय ले जाया गया. पूछताछ के दौरान गुवाहाटी निवासी महिला ने खुलासा किया कि उसने नवंबर 2024 में एक विदेशी दूतावास से एसयूवी खरीदी थी, लेकिन उसे अपने नाम पर पंजीकृत नहीं करा पाई. पुलिस चेकिंग से बचने और प्रतिबंधित क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से आने-जाने के लिए उसने असली नंबर प्लेट को जाली नंबर प्लेट से बदल दिया था. अधिकारी की पूछताछ में स्नातक महिला ने दावा किया कि वह पिछले चार वर्षों से एक राजनीतिक दल की अखिल भारतीय सचिव के रूप में कार्यरत है.
पुलिस ने वाहन किया जब्त
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उसने यह भी दावा किया कि उसने 2023 और 2024 के बीच एक विदेशी दूतावास में सलाहकार के रूप में काम किया था. उसने पुलिस को बताया कि उसने मेघालय के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में खेल गाइड के रूप में काम किया है और वर्तमान में प्रवेश चाहने वाले अफ्रीकी छात्रों के लिए परामर्श सेवाएं प्रदान कर रही है. पुलिस ने एसयूवी, जाली नंबर प्लेट के दो सेट, एक मोबाइल फोन और वाहन के बिक्री दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए पूरी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. हर आने-जाने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः सोनभद्र पुलिस की बड़ी कार्रवाईः कोडीन कफ सिरप तस्करी के मुख्य आरोपी की 28.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क
News Source: Press Trust of India (PTI)
