Home Top 3 News पाकिस्तान के गोल्ड मेडलिस्ट दामाद पर ससुर मेहरबान, तोहफे में दे डाली भैंस

पाकिस्तान के गोल्ड मेडलिस्ट दामाद पर ससुर मेहरबान, तोहफे में दे डाली भैंस

by Nishant Pandey
0 comment
पाकिस्तान के गोल्ड मेडलिस्ट दामाद पर ससुर मेहरमान, तोहफे में दे डाली भैंस- Live Times

Arshad Nadeem: पेरिस ओलिंपिक में पाकिस्तान की ओर से गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को अपने ससुराल की तरफ से अनोखा तोहफा मिल रहा है.

12 August, 2024

Arshad Nadeem: पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics) में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम (Arshad Nadeem) को पाकिस्तान (Pakistan) भले ही कई पुरस्कारों से नवाज रहा है, लेकिन उनके ससुर ने अपने दामाद को अनोखा तोहफा देने का फैसला किया है. अरशद नदीम के ससुर मुहम्मद नवाज उन्हें इस सफलता के लिए भैंस भेंट कर रहे हैं. अरशद नदीम ने कहा कि उनके गांव में भैंस उपहार में देना बहुत मूल्यवान और सम्मानजनक माना जाता है. यह ग्रामीण परिवेश और परंपरा के अनुरूप है. बता दें कि पेरिस ओलिंपिक में अरशद नदीम ने रिकॉर्ड 92.97 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया है.

पहले प्रयास में किया था फाउल

बता दें कि मैच के दौरान अरशद नदीम ने 5 लीगल थ्रो किए, इनमें से दो प्रयास उनके 90+ मीटर के थे. आखिरी प्रयास 91.79 मीटर का रहा. अरशद नदीम ने पहले प्रयास में फाउल किया था. वहीं, तीसरा प्रयास 88.72 मीटर और चौथा प्रयास 79.40 मीटर थ्रो का था. पांचवें प्रयास में उन्होंने 84.87 मीटर थ्रो किया था.

मुश्किलों भरा रहा है सफर

मुहम्मद नवाज ने कहा कि अरशद नदीम को अपनी जड़ों पर बहुत गर्व है. उनका जीवन बहुत ही कठिनाइयों भरा रहा है. अरशद नदीम का सफलता के बावजूद उनका घर अभी भी गांव में है. अरशद अपने माता-पिता और भाइयों के साथ गांव में ही रहते हैं. अरशद के ससुर ने कहा कि उनके चार बेटे और तीन बेटियां हैं. उनकी सबसे छोटी बेटी आयशा का निकाह अरशद नदीम से हुआ है.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?