Spring travel destinations: आज हम आपको भारत के 5 हिल स्टेशन बताएंगे, जहां वसंत ऋतु का मौसम बहुत मनमोहक होता है. चलिए जानते हैं वसंत ऋतु के लिए भारत के बेस्ट हिल स्टेशन्स.
5 April, 2024
Spring travel destinations in india: भारत में वसंत ऋतु का मौसम बेहद सुहावना होता है. इस दौरान रंग-बिरंगे फूल खिलते हैं जिसका खूबसूरत नजारा आनंद से भर देता है. इस मौसम में आप घर से बाहर निकलकर मौसम का मजा ले सकते हैं. हालांकि, वसंत ऋतु लंबे समय तक नहीं रहती है इसलिए इसके सुखद नजारों का आनंद उठाने के लिए देर नहीं करनी चाहिए. ऐसे में आज हम आपको भारत के 5 हिल स्टेशन बताएंगे, जहां वसंत ऋतु का मौसम बहुत मनमोहक होता है. चलिए जानते हैं.
कश्मीर
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. वसंत ऋतु (मार्च से मई की शुरुआत) में कश्मीर बेहद खूबसूरत हो जाता है. अगर आप अप्रैल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो, श्रीनगर के इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन में खिले ट्यूलिपन फूल आपका मन मोह लेंगे.

मुन्नार, केरल
केरल का मुन्नार अपनी हरियाली और चाय के बागानों के लिए फेमस है जो वसंत के दौरान एक नखलिस्तान बन जाता है. यहां का तापमान वसंत के दौरान 19 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच हो जाता है जिससे मौसम सुहावना हो जाता है.

कूर्ग, कर्नाटक
कर्नाटक का कूर्ग भारत के एक सुंदर और सुहावने प्लेस में से एक है जिसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. कुर्ग अपने कॉफी बागानों, पहाड़ियाँ, कॉफी के फूलों की सुगंध और कॉफी को ढकने वाले सफेद फूलों नजारे को मनमोहक बना देते हैं.

ऊटी, तमिलनाडु
तमिलनाडु का ऊटी नीलगिरि पहाड़ियों में बसा एक आकर्षक हिल स्टेशन है जो अपनी सुखद जलवायु और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां वसंत के दौरान ऑर्किड, रोडोडेंड्रोन और गुलाब जैसे फूल खिलते हैं जिससे वातावरण में रंगों की बौछार हो जाती है.

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
दार्जिलिंग अपने चाय बागानों और हिमालय के खूबसूरत नजारों के लिए फेमस है. वसंत के आगमन से यहां की सुंदरता और भी बढ़ जाती है. इस दौरान यहां का मौसम सुहावना हो जाता है और फूल खिलते हैं, जिससे शहर का आकर्षण बढ़ता है.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार
