Kerala Local Body Polls 2025 : केरल निकाय चुनाव में बीजेपी प्रदर्शन से पीएम मोदी काफी खुश हैं. इसी बीच तिरुवनंतपुरम में BJP की जीत पर शशि थरूर ने बधाई दी, जिस पर सियासी पारा हाई हो गया है.
Kerala Local Body Polls 2025 : केरल के तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीते कुछ समय से मिजाज बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनकी कांग्रेस आलाकमान से भी दूरी बनी हुई है और इसी बीच केरल निकाय चुनाव में थरूर के संसदीय क्षेत्र तिरुवनंतपुरम चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला यह है कि कांग्रेस के गढ़ में बीजेपी ने बढ़त बना ली और पार्टी के लिए मुकाबला चुनौतीपूर्ण बना दिया है. ताजा अपडेट के मुताबिक तिरुवनंतपुरम नगर निगम के 101 वार्डों में आए रुझानों में BJP समर्थित NDA 50 सीटों पर आगे चल रही है.
पीएम मोदी ने जताई खुशी
बताया जा रहा है कि शशि थरूर ने एक दिन पहले कोलकाता में आयोजित कांग्रेस लोकसभा सांसदों की बैठक को भी छोड़ दिया था. इसके अलावा वह सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक से भी नदारद थे, जहां पार्टी की शीतकालीन सत्र रणनीति को लेकर चर्चा भी होनी थी. इसी बीच थरूर की तरफ से विरोधी दल के प्रत्याशी को जीत की बधाई भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है. आपको बताते चलें कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम के परिणाम BJP ने थरूर के गढ़ में बड़ी सेंध लगाई है. इधर, केरल की राजनीति में शुरू हुए नए अध्याय पर BJP और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुशी जताई है. साथ ही यह फैसला की राजनीति का निर्णायक मोड़ बताया है.
प्रधानमंत्री बोले- थैंक यू तिरुवनंतपुरम
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा कि मैं उन लोगों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने राज्य में हुए नगर निकाय चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि केरल की जनता अब UDF और LDF दोनों से ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि राज्य में सुशासन और सभी के लिए समान अवसर देने के लिए एनडीए को चुनना चाहिए. उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि धन्यवाद तिरुवनंतपुरम! तिरुवनंतपुरम कॉरपोरेशन में BJP-NDA को मिला जनसमर्थन केरल की राजनीतिक में एक तरह से ऐतिहासिक क्षण है. साथ ही अब केरल की जनता मानना लगी है कि राज्य की प्रगति को तेजी से NDA ही पूरा कर सकती है.
यह भी पढ़ें- कोलकाता में मेस्सी के कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी, ममता ने दिए जांच के आदेश; फिर मांगी माफी
