Home Top News BJP ने CONG को बताया एंटी नेशनल कांग्रेस; सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर घिरे चन्नी

BJP ने CONG को बताया एंटी नेशनल कांग्रेस; सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर घिरे चन्नी

by Sachin Kumar
0 comment
BJP Congress War Charanjit Singh Channi surgical strike question

BJP vs Congress War : कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर BJP और कांग्रेस के बीच राजनीतिक घमासान मच गया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक की सत्यता सवाल उठाया था जिसके बाद से ही BJP हमलावर है.

BJP vs Congress War : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बयान से देश की राजनीति में घमासान मच गया है. उन्होंने पुलवामा हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की सत्यता पर सवाल खड़े किए जिसके बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई. हालांकि, उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया है और उन्होंने कहा कि मैंने इस संबंध में कोई सबूत नहीं मांगे थे. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस का नाम बदलकर एंटी नेशनल कांग्रेस कर देना चाहिए.

राष्ट्रीय नीति पर वोट बैंक की नीति हावी

चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को साल 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की सत्यता पर सवाल उठाया था. इस पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग में कांग्रेस कहती है कि वो सेना और सरकार के साथ खड़ी है लेकिन मीटिंग समाप्त होने के बाद वो राष्ट्रीय नीति पर वोट बैंक नीति को हावी होने देती है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के इशारे पर ये सारे नेता सेना पर सवाल खड़े कर रहे हैं. शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस अब पाकिस्तान परस्त पार्टी बन गई है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कहते हैं कि पाकिस्तान पर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए… ये लोग बार-बार देशी की वीर सेना का मनोबल गिराने की कोशिश करते रहते हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने क्या कहा

2019 के पुलवामा अटैक के बाद सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हमारे देश में अगर कोई बम गिरेगा तो उसके बारे में पता नहीं चलेगा क्या? ये लोग कहते हैं कि हमने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं दिखा और किसी को इसके बारे में पता तक नहीं चला. आज देश में जरूरत है कि लोगों के जख्मों के मरहम लगाया जाए. इसके बाद देश की सियासत में भूचाल आ गया और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. इसी बीच चन्नी ने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि लोग 56 इंच की छाती से लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अब कुछ बड़ा होने वाला है. लेकिन सिर्फ बातें ही हो रही हैं लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. चन्नी ने यह भी कहा कि वीजा रद्द करने और सिंधु जल संधि को रद्द करने से कोई भी प्रत्यक्ष रूप से प्रभाव नहीं पड़ा.

यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले पर ‘पाक’ का बचाव करने वाले 37 लोग गिरफ्तार; CM बोले- देशद्रोहियों को बख्शेंगे नहीं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?