Home Top News IMF से सुब्रमण्यन का खत्म हुआ कार्यकाल, मोदी सरकार ने लिया फैसला; जानें इसकी क्या है वजह

IMF से सुब्रमण्यन का खत्म हुआ कार्यकाल, मोदी सरकार ने लिया फैसला; जानें इसकी क्या है वजह

by Live Times
0 comment
_KV Subramanian

Terminated KV Subramanian: IMF में मौजूद भारत के कार्यकारी निदेशक डॉ. कृष्णमूर्ति वी सुब्रमण्यन की सेवाओं को केंद्र सरकार खत्म कर दिया है. वह इस पद पर 1 नवंबर, 2022 से कार्यरथ थे.

Terminated KV Subramanian: केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए IMF में मौजूद भारत के कार्यकारी निदेशक डॉ. कृष्णमूर्ति वी सुब्रमण्यन की सेवाओं को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया है. ये फैसला भारत ने पाकिस्‍तान फंडिंग समीक्षा से पहले लिया है. आपको बता दें कि वह इस पद को 1 नवंबर, 2022 से संभाल रहे थे. सुब्रमण्यम की सेवाओं को खत्म होने में अभी भी 6 महीने का समय बचा था.

कौन हैं केवी सुब्रमण्यन?

यहां आपको बता दें कि केवी सुब्रमण्यन भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) भी रह चुके हैं. इसके बाद से उन्होंने साल 2018 से 2021 तक सबसे युवा सीईए के खिताब को भी अपने नाम किया है. गौरतलब है कि अर्थव्यवस्था की स्थिति और उसे सुधारों पर भारत सरकार को भी टाइम-टाइम पर सलाह देते हैं. इसके साथ ही CEA हर साल बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे करने के लिए भी जिम्मेदार होते हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर दी गीदड़भभकी, भारत के एक्शन से बौखलाया; परमाणु हमले का दिया हवाला

कोरोना के समय बनी पॉलिसी

गौरतलब है कि केवी सुब्रमण्यन के कार्यकाल के दौरान ही कोरोना महामारी सामने आई थी. इसमें उतपन्न हुई आर्थिक अशांति के चलते पॉलिसी बनाना शामिल था. इसके साथ ही वे RBI और SEBI की एक्सपर्ट कमेटी का हिस्सा भी रह चुके हैं. वे बंधन बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के पद को भी संभाल चुके हैं.

बेहद प्रसिद्ध है सुब्रमण्यन

आपको बता दें कि बैंकिंग हो, कॉर्पोरेट सेक्टर हो या आर्थिक नीति दुनिया के दिग्गज एक्सपर्ट्स में कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन का नाम सामने आता है. उनके ओर से इस मुद्दों पर दुनिया के प्रमुख जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं. इतनी ही नहीं बल्कि उन्होंने RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के गाइडेंस में बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस, शिकागो यूनिवर्सिटी से PhD भी की है. साथ ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) से पढ़ाई कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: पटना में आज होगी महागठबंधन की बैठक, तैयारियों पर होगा मंथन; इसके पहले कब हुई थी बैठक?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?