Rajnath Singh: इस सम्मेलन का आयोजन देश में गुणवत्ता मानकों को बढ़ावा देने और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया था.
Rajnath Singh: आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय गुणवत्ता सम्मेलन (National Quality Conclave) में हिस्सा लिया और वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने भारत में गुणवत्ता के महत्व, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और देश की प्रगति के लिए नवाचार की आवश्यकता पर बल दिया. इस सम्मेलन का आयोजन देश में गुणवत्ता मानकों को बढ़ावा देने और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया था.
रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत
रक्षा मंत्री ने रक्षा क्षेत्र में भारत की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत अब न केवल अपनी रक्षा जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो रहा है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान बना रहा है. उन्होंने हाल ही में शुरू की गई ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने इस ऑपरेशन में अपनी ताकत और समन्वय का शानदार प्रदर्शन किया है. राजनाथ सिंह ने इस मौके पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ अपनी बातचीत का भी उल्लेख किया और उनकी तैयारियों की सराहना की.
उन्होंने कहा, “हमारी सेनाएं न केवल सीमाओं की रक्षा कर रही हैं, बल्कि तकनीकी और रणनीतिक स्तर पर भी हमें सशक्त बना रही हैं. रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है.”
ये भी पढ़ें..बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के वाहन पर किया गया जोरदार हमला, 12 सैनिकों की मौत: सूत्र
