Pakistan Army Attacked: पाकिस्तानी आर्मी के वाहन पर किए गए इस हमले का वीडियो भी साझा किया गया है. इस हमले को BLA ने अच्छे से प्लान किया था.
Pakistan Army Attacked: भारत पाकिस्तान के बीच जंग के हालात के बीच पाकिस्तान खौफ के साए में जी रहा है. पाकिस्तान के लाहौर में आज सुबह जोरदार धमाके हुए हैं. इसके बाद कराची में भी एक धमाके की खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन पाकिस्तान सिर्फ भारत से ही खौफज़दा नहीं है, बल्कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी भी पाकिस्तान को जख्म दे रही है. बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के एक वाहन पर जोरदार हमला किया गया है. BLA ने इसकी जिम्मेदारी ली है. जानकारी के अनुसार इस हमले में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है. इस हमले कि लिए आईईडी का प्रयोग किया गया है.
BLA ने जारी किया हमले का वीडियो
पाकिस्तानी आर्मी के वाहन पर किए गए इस हमले का वीडियो भी साझा किया गया है. इस हमले को BLA ने अच्छे से प्लान किया था. ब्लास्ट से पहले वीडियो में देखा जा सकता है, कि आर्मी के वाहन से पहले सेना की बॉम्ब स्क्वाड टीम पैदल ही डिटेक्टर्स के जरिए आगे चल रही है लेकिन इसके बाद जब उनको ये लगता है कि सबकुछ ठीक है तभी आगे बढ़ने पर जोरदार धमाके में पाकिस्तानी सैन्य वाहन के परखच्चे उड़ जाते हैं.
जोरदार था धमाका, उड़े परखच्चे
धमाका इतना जोरदार था कि इसके बाद गाड़ी कहां गई ये दिखाई तक नहीं दिया. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. खुद BLA की तरफ से ये जारी किया गया है. लेकिन ये कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी सेना के ऊपर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हमला किया हो.
लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शने ले रहा BLA
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना पर कई बड़े हमले किए हैं, जिनमें 2022 से 2025 तक कई उल्लेखनीय घटनाएं शामिल हैं. फरवरी 2022 में, BLA ने पंजगुर और नोशकी में हमले कर 100 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा किया. अगस्त 2024 में, BLA ने बसों से उतारकर 23 पंजाबी नागरिकों की हत्या की और कई वाहनों को आग लगाई. अक्टूबर 2024 में, क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आत्मघाती हमले में 25 सैनिक मारे गए. मार्च 2025 में, BLA ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर 200 से अधिक सैनिकों की मौत का दावा किया और बाद में एक बस पर हमले में 90 सैनिकों को मारने की बात कही. अप्रैल 2025 में, क्वेटा के पास IED हमले में 10 सैनिक मारे गए, और मई 2025 में बोलान में एक सैन्य वाहन को उड़ाकर 6 सैनिकों की हत्या की. ये हमले BLA की पाकिस्तानी सेना और CPEC परियोजनाओं के खिलाफ चल रही हिंसक गतिविधियों को दर्शाते हैं.
ये भी पढ़ें..Lahore Blast: तबाह होने की राह पर पाक, लाहौर तक पहुंचा कहर, एयरपोर्ट के पास हुए ब्लास्ट !