Home मनोरंजन Kapil Sharma New Show: अब हर वीकेंड लोगों को हंसाएगी कपिल शर्मा की टीम, OTT पर इस दिन से हो रहा नए शो का आगाज

Kapil Sharma New Show: अब हर वीकेंड लोगों को हंसाएगी कपिल शर्मा की टीम, OTT पर इस दिन से हो रहा नए शो का आगाज

by Preeti Pal
0 comment
The Great Indian Kapil Show

Kapil Sharma New Show: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी टीम के साथ एक बार फिर लोगों को गुदगुदाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस वीकेंड ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) की शुरुआत होने वाली है.

28 March, 2024

Kapil Sharma New Show: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर अपना शो लेकर आ रहे हैं.
इस बार वो टीवी पर नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएंगे. कपिल के नए शो का नाम The Great Indian Kapil Show है. इस बार एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी इस शो का हिस्सा हैं. यही वजह है कि लोग पहले से ज्यादा कपिल शर्मा के शो को लेकर एक्साइटेड हैं.

इस दिन होगी शो की शुरुआत

कपिल शर्मा के नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की टीम में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर समेत कई अन्य जाने-माने कलाकार नजर आएंगे. इसके अलावा, अर्चना पूरन सिंह भी नए कॉमेडी शो का हिस्सा हैं. ये शो 30 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर शुरू हो रहा है. आप इस शो का मजा हर शनिवार रात 8 बजे ले सकते हैं.

गेस्ट की लिस्ट

हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का ट्रेलर जारी किया गया था. इसमें रणबीर कपूर, आमिर खान और दिलजीत दोसांझ के अलावा श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा भी दिखाई दिए. कुल मिलाकर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स का ही नहीं, बल्कि क्रिकेट की दुनिया के दिग्गजों का भी जलवा दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?