Operation Sindoor Explain : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 टूरिस्टों के मारे जाने के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया.
Operation Sindoor Explain : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अप्रैल, 2025 को सऊदी अरब की यात्रा पर गए थे और उस दौरान उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इसी वक्त पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर बैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 लोगों की धर्म पूछकर हत्या कर दी. आतंकियों ने इस घटना में जिन लोगों की हत्या की उनमें नेवी, एयरफोर्स और रॉ के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल थे. इन सब में हरियाणा के रहने वाले नेवी अधिकारी विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी की तस्वीर इस घटना का सबसे दर्दनाक तस्वीर थी क्योंकि उनकी मात्र 6 दिन पहले ही शादी हुई थी.
घटना के तुरंत बाद PM मोदी ने किया फोन
आतंकी हमले के तुरंत बाद पीएम मोदी ने भारत में सऊदी से ही फोन किया. उसके बाद उन्होंने अपने कई कार्यक्रम को रद्द कर दिया और तुंरत भारत लौटने का फैसला किया. इस घटना के बाद पक्ष और विपक्ष एकमुश्त हो गया. इसी बीच 23 अप्रैल को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लेने शुरू कर दिए और इसी कड़ी में भारत ने सबसे पहले सिंधु समझौता खत्म कर दिया. वीजा रद्द करने का फैसला किया और सिंधु समझौता स्थगित करने का फैसला किया. इसके अगले दिन यानी 24 अप्रैल को पीएम बिहार में पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देने, आतंकी और उनके आकाओं को मिट्टी में मिलाने की बात कही.
प्रधानमंत्री की चुनौती के बाद पाक के पसीने छूटे
बिहार में प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद देशभर में जोर पकड़ने लगा कि भारत कुछ बड़ा करने वाला है. इस दौरान पीएम मोदी अपने कार्यक्रमों में व्यस्त रहे, मीटिंग करते रहे. इसी बीच उन्होंने सेना को खुली छूट दी. वहीं, 3 मई, 2025 को पीएम मोदी ने साउथ ब्लॉक में एक हाइनलेवल मीटिंग बुलाई जिसमें तीनों सेना प्रमुख, CDS, NSA और रक्षा मंत्री शामिल हुए. इसी ऑपरेशन की कमान खुद NSA अजित डोभाल ने संभाली और फिर डोभाल ने अपना ब्लू प्रिंट प्रधानमंत्री के साथ साझा किया. इसके बाद मिशन का नाम ऑपरेशन मंगलसूत्र रखने की बात कही लेकिन पीएम मोदी ने मंगलसूत्र की जगह सिंदूर कर दिया. इस मीटिंग में मान भी लिया गया. इस मीटिंग में 21 ठिकानों की लिस्ट प्रस्तुत की गई जहां पर 9 ठिकानों को टारगेट करके निशाना लगाकर हमला करने की बात कही गई.
कार्यक्रम में दिखा अलग रूप
इसी बीच अभी तक देशवासियों को यह नहीं पता चला था कि भारतीय सेना कार्रवाई कब शुरू करेगी. 6 मई, 2025 को पीएम मोदी रात करीब 8:30 बजे भारत मंडपम में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे थे और उन्होंने कहा था कि देश का पानी हमारे लोगों के हित में इस्तेमाल किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी का अलग भाव देखा गया था और वह काफी गंभीर मुद्रा में अपनी बात को रख रहे थे. बीते दिनों पहले तक उनका यह भाव नहीं देखा गया था चेहरे पर एक तरह से तनाव झलक रहा था। ऐसा लग रहा था मानो उनके दिमाग में कुछ चल रहा था. वह भले ही शारीरिक तौर पर इस कार्यक्रम में थे, लेकिन मानसिक तौर पर वो कहीं और थे. रात करीब 9 बजे के आसपास वह कार्यक्रम से चले गए. ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले सार्वजनिक तौर पर उनकी ये आखिरी तस्वीर थी.
पाक-PoK के 9 ठिकानों को बनाया निशाना
कार्यक्रम से चले जाने के बाद पीएम मोदी ने करीब रात 12 बजे NSA से फाइनल बातचीत करते हैं और सबकुछ सही दिशा में जाते हुए देखते हुए उन्होंने सक्सेस इज वेटिंग फॉर यू कह दिया. इसके बाद रात एक बजकर 5 मिनट पर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया. सबसे पहले PoK में मुजफ्फराबाद के दोनों लांचिंग पैड और आतंकी कैंप पर हमला किया गया. फिर पाकिस्तान के चार ठिकानों को निशाना बनाया गया. दो बार मुरीदके और बहावलपुर को टारगेट किया गया. मुरीदके में लश्कर और बहावलपुर में जैश का मुख्यालय था. वहीं, पाकिस्तान के 4 और PoK के 5 कुल मिलाकर 9 आतंकी कैंप और लांचिंग पैड को नेस्तनाबूद कर दिया गया. इस दौरान पाकिस्तान ने 24 मिसाइल से हमले का दावा किया। रात को दो बजते बजते भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने का दावा सोशल मीडिया पर किया. इससे पहले PIB ने प्रेस रिलीज जारी की थी. रात 1 बजे से रात 2 बजे तक सब सफलता के साथ हो चुका था.
मसूद के परिवार के 10 लोग मारे गए
आधिकारिक तौर पर इस एक्शन में कितने लोग मारे गए इसकी जानकारी सामने नहीं आई लेकिन दावा किया गया कि 100 आतंकी मारे गए. इसमें मसूद परिवार के 10 और उसके चार करीबियों की भी खबर आई. सेना ने बुधवार 7 मई को सुबह 10:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी कारवाई के बारे में जानकारी साझा की. विदेश सचिव के साथ ब्रीफिंग में सेना और एयरफोर्स की महिला अधिकारी शामिल हुई. तीनों फॉर्मल ड्रेस में भारत की इस कामयाबी की कहानी सुनने आए थे. ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा. भारत ने पहलगाम का बदला ले लिया था. लेकिन पाकिस्तान इस हमले को सह नहीं पा रहा था.
दिल्ली संवाददाता- कमलेश सिंह (स्पेशल रिपोर्ट)
