Home Top News आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ी छलांग, लखनऊ में रक्षामंत्री ने किया ब्रह्मोस उत्पादन इकाई का उद्घाटन

आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ी छलांग, लखनऊ में रक्षामंत्री ने किया ब्रह्मोस उत्पादन इकाई का उद्घाटन

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Brahmos production unit in Lucknow

भारतीय सेना ने साहस और संयम का परिचय दिया है और पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर हमला करके उसे करारा जवाब दिया है.

Lucknow: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ब्रह्मोस के उत्पादन इकाई का उद्गाटन किया. इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा कि इस कॉरिडोर में 4 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया जा चुका है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारतीय सेना ने साहस और संयम का परिचय दिया है और पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर हमला करके उसे करारा जवाब दिया है. लखनऊ में ब्रह्मोस उत्पादन इकाई के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ जंग था.

आतंकवाद को करारा झटका देने का आ गया समयः योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देने का समय आ गया है और इसे हासिल करने के लिए पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट होना होगा. आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सशस्त्र बलों के कर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि किसी भी आत्मनिर्भर देश के लिए यह जरूरी है कि वह अपनी रक्षा आपूर्ति के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहने के बजाय अपने दम पर अपने लक्ष्यों को हासिल करे. इजरायल इसका उदाहरण है. इसने सुरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य हासिल किया है. इसने अपने पड़ोसी दुश्मन देशों को कठिन समय का सामना करने के लिए मजबूत किया है.

60 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2018 में प्रधानमंत्री ने केंद्रीय बजट में दो रक्षा गलियारों की घोषणा की थी. आदित्यनाथ ने कहा कि 2019 में केंद्र में दोबारा सरकार बनने के बाद रक्षा मंत्री के तौर पर राजनाथ सिंह ने 2020 में पहली बार लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया. उन्होंने तब यह भी घोषणा की थी कि लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइलों की उत्पादन इकाई स्थापित की जाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा गया है. रक्षा विनिर्माण गलियारे के निर्माण से एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि डिफेंस एक्सपो के साथ ही अब तक हमने देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों की कंपनियों के साथ 57 एमओयू साइन किए हैं, जिसके जरिए रक्षा क्षेत्र में करीब 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश होने जा रहा है. हम करीब 60 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश की पिछली समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार से तुलना करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले नौकरियां नहीं थीं और लोग पलायन कर रहे थे, लेकिन अब राज्य में निवेश हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहले कंपनियों को यहां आने में दिक्कत होती थी, क्योंकि कोई नीति और सुरक्षा नहीं थी. आज लोग सुरक्षित हैं, उनका निवेश सुरक्षित है और हम देश की सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. हमारे पास अब जरूरी बुनियादी ढांचा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार रक्षा उत्पादन से जुड़े किसी भी कार्यक्रम को सुगम बनाएगी. इस अवसर पर रक्षा उत्पादन पर “ब्रह्मांड” नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया. आदित्यनाथ ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा चयनित लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे.

ये भी पढ़ेंः India-Pak: भारत से बदला लेने के चक्कर में कंगाल हुआ पाकिस्तान, हुआ इतने करोड़ का घाटा!

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?