Home Latest News & Updates सिर्फ 10 हजार का निवेश बना 22 लाख! इस शेयर ने बदली किस्मत, लेकिन आगे सोच-समझकर ही लगाएं पैसा

सिर्फ 10 हजार का निवेश बना 22 लाख! इस शेयर ने बदली किस्मत, लेकिन आगे सोच-समझकर ही लगाएं पैसा

by Jiya Kaushik
0 comment
Share Market Update: आज कल कई लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं. शेयर बाजार में निवेश करना किस्मत को बदल सकता है, लेकिन इसके लिए नजर चाहिए सही मौके पर और समझ चाहिए सही स्टॉक की.

Share Market Update: आज कल कई लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं. शेयर बाजार में निवेश करना किस्मत को बदल सकता है, लेकिन इसके लिए नजर चाहिए सही मौके पर और समझ चाहिए सही स्टॉक की.

Share Market Update: आज कल कई लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं. शेयर बाजार में निवेश करना किस्मत को बदल सकता है, लेकिन इसके लिए नजर चाहिए सही मौके पर और समझ चाहिए सही स्टॉक की. जिससे कई छोटे शेयरों पर आप पैसा लगा कर रातों रात अमीर बन सकते है. यहां हम आपको बताएंगे एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में जिसने छोटे निवेशकों को रातों-रात बना दिया लाखपति.

इस शेयर ने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया, जिसने महज 10 हजार के निवेश को लाखों में बदल दिया. लेकिन शेयर बाजार में ऐसा हर बार नहीं होता. इसलिए बिना रिसर्च और प्लानिंग के सिर्फ पुराने रिटर्न देखकर पैसा लगाना जोखिम भरा हो सकता है. सोच-समझकर निवेश करें और लंबे समय के नजरिए से ही बाजार में कदम रखें.

एक अनदेखा रत्न बना मल्टीबैगर

पीजी ग्रुप की कंपनी पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड, जो इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवाएं देती है, ने बीते पांच वर्षों में ऐसा रिटर्न दिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. 2019 में इसका शेयर मूल्य महज 3.59 रुपये था और अब ये 800 रुपये के पार पहुंच गया है. इस शेयर ने कई लोगो की किस्मत मिनटों में बदल दी है.

5 साल में 22,300% की उड़ान, कमाल का प्रदर्शन

यदि किसी निवेशक ने इस कंपनी में सिर्फ 10 हजार रुपये 5 साल पहले लगाए होते, तो उसकी मौजूदा वैल्यू लगभग 22.4 लाख रुपये होती. यही नहीं, तीन साल में इस स्टॉक ने 1000% से अधिक का रिटर्न दिया है- यानी तीन साल में पैसा 11 गुना हो गया.

How Share split increase the hold and demand?

शेयर स्प्लिट से बढ़ी पकड़ और मांग

2024 के जुलाई में इस स्टॉक का 1:10 के अनुपात में विभाजन हुआ, जिससे 10 रुपये के एक शेयर की जगह 1 रुपये वाले 10 शेयर निवेशकों को मिले. इससे शेयर की पहुंच छोटे निवेशकों तक बढ़ी और लिक्विडिटी में भी सुधार हुआ.

निवेश से पहले करें ये होमवर्क

भले ही अतीत में इस शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया हो, लेकिन भविष्य में रिटर्न की गारंटी नहीं होती. बाजार की प्रकृति अस्थिर होती है और कोई भी स्टॉक हर बार मल्टीबैगर नहीं बनता. निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना और खुद रिसर्च करना बेहद जरूरी है. जिससे आप सुरक्षित भी रहे और आपको रिटर्न भी अच्छे मिले.

यह भी पढ़ें: Share Market: गिरावट के बाद शेयर मार्किट में आया उछाल, जानिए किन शेयर की कीमत में हुई बढ़ोतरी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?