Share Market : शेयर बाजार में बीते दिन की भारी गिरावट के बाद बुधवार को जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली. ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू निवेशकों ने विश्वास दिखाया, जिससे बाजार में मजबूती बनी रही. आने वाले दिनों में निवेशकों की नजर इंफ्लेशन डेटा और ग्लोबल मार्केट मूवमेंट पर रहेगी.
Share Market: पिछले दिन की भारी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार वापसी की है. जहां एक तरफ सेंसेक्स ने बुधवार को 400 अंकों की छलांग लगाई, वहीं दूसरी तरह निफ्टी भी 24,700 के करीब पहुंच गया. मेटल और डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी रही, वहीं कुछ ऑटो शेयर दबाव में नजर आए.
तेज शुरुआत के बाद और उछला बाजार
बुधवार 14 मई को कारोबारी दिन की शुरुआत शेयर बाजार में ख़ुशी के साथ हुई. सेंसेक्स 175 अंकों की बढ़त के साथ खुला था, लेकिन देखते देखते बाजार खुलने के कुछ ही समय बाद इसमें और तेजी आई और सेंसेक्स 400 अंकों की छलांग लगाकर 81,700 के करीब पहुंच गया. निफ्टी भी 51 अंकों की उछाल के साथ 24,629.90 के स्तर पर खुला और फिर यह 24,700 के नजदीक कारोबार करने लगा. मेटल और डिफेंस सेक्टर के शेयरों ने इस तेजी में अहम भूमिका निभाई.
ये स्टॉक्स बने राकेट

बाजार खुलते ही मेटल कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखने को मिली. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के शेयरों में 1.5% की तेजी रही, जबकि गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर 10% तक उछल गए. ये सेक्टर डिफेंस और इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश की उम्मीदों से सपोर्टेड नजर आए. हालांकि, टाटा मोटर्स जैसे कुछ ऑटो सेक्टर शेयरों में गिरावट भी देखने को मिली, जो 3% तक नीचे आ गए.
एशिया बाजार में बदलते रंग
एशियाई बाजारों में बुधवार को मिले-जुले रुझान देखे गए. जापान का निक्केई और टॉपिक्स इंडेक्स गिरावट में रहे, लेकिन दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए. ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी बेंचमार्क थोड़ी गिरावट में रहा. इसके बावजूद, भारतीय बाजार ने इस कमजोर वैश्विक संकेतों को नजरअंदाज करते हुए तेजी दिखाई और निवेशकों में सकारात्मकता बनी रही.
यह भी पढ़ें: रोड़ों की भीख मांगने के बाद भी नहीं बदली कंगाल पाक की किस्मत, जानिए कितनी गिरी इकोनॉमी
