Delhi Air Pollution : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे NCR में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही प्रदूषण का स्तर भी खराब होता जा रहा है. अचानक धूल प्रदूषण में बढ़ोतरी के चलते इसका स्तर बिगड़ गया है.
Delhi Air Pollution : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे NCR में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. उसके साथ ही प्रदूषण ने भी लोगों की समस्या बढ़ा दी है. बीती रात धूल प्रदूषण में अचानक बढ़त दर्ज की गई थी जो अब एक और चिंताजनक स्थिति बनती जा रही है. दिल्ली समेत पूरे NCR ने मानों धूल की चादर ओढ़ ली है. इसकी असर विजिबिलिटी और AQI पर भी दिखने को मिल रहा है.
AQI ‘खराब’ श्रेणी में
इस कड़ी में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया और 200 के पार चला. इसके साथ ही राजधानी के कई प्रदूषण ऑब्जरवेशन केंद्रों पर PM10 और PM2.5 जैसे कणों की मात्रा सामान्य से लगभग 20 गुना ज्यादा दर्ज की गई है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Waqf Bill Hearing : वक्फ पर आज फिर सुनवाई, नए CJI जस्टिस गवई करेंगे सुनवाई; ले सकते हैं फैसले
IMD ने बताई वजह
प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसकी वजह बताई है. उन्होंने बताया कि IGI एयरपोर्ट पर पलाम क्षेत्र में रात 10 बजे से 11:30 बजे के बीच धूल भरी तेज हवा चली जिसकी वजह से विजिबिलिटी 4500 मीटर से घटकर मात्र 1200 मीटर पर पहुंच गया. IMD ने मानें तो इस दौरान 30-40 किली प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रहे थे.
बना खतरा
आपको बता दें कि इस दौरान धूल की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई जिसकी वजह से गाड़ी चलाने वाले और सड़क ट्रैफिक के लिए जोखिम बढ़ गया है. इसता ही नहीं इससे सांस से जुड़ी बीमारियां का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है. एक्सपर्टस ने लोगों को सलाह दी है कि बाहर निकलते समय मास्क पहनें और कोशिश करें कि धूल से बचें.
यह भी पढ़ें: पाक को सताई चिंता, जयशंकर ने की तालिबान के मंत्री से बात; नए कूटनीतिक संबंधों का आगाज
