Hera Pheri 3 Update : प्रियदर्शन की फिल्म हेरा फेरी 3 का हर कोई इंतजार कर रहा था लेकिन लेकिन इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि बाबूराव गणपतराव इस मूवी का हिस्सा नहीं होंगे.
Hera Pheri 3 Update : हेरा फेरी को भारतीय सिनेमा की शानदार फिल्मों में शुमार किया गया है. फिल्म के किरदार को तीसरी बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब फिल्म को लेकर एक खबर सामने आई है जो फैन्स को थोड़ा दुख दे सकती है. बता दें कि फिल्म में बाबूराव गणपतराव का रोल निभाने वाले एक्टर परेश रावल अब इसका हिस्सा नहीं होंगे.
19 साल बाद कर रहे थे वापसी
यहां आपको बता दें कि प्रियदर्शन अपने इस सीक्वल को करीब 19 साल के बाद पर्दे पर लेकर आने वाले थे. साल 2000 में हेरा फेरी आई थी और फिर साल 2006 में फिर हेरा फेरी ने फैन्स को खूब हंसाया था. इसके सफलता के बाद ही फिल्म के डायरेक्टर ने कुछ महीने पहले इसके तीसरे पार्ट का एलान किया था जिसके बाद से फैन्स के चेहरे खुशी से खिल गए थे लेकिन अब फिल्म का एक अहम किरदार बाबूराव गणपतराव यानी परेश रावल इसका हिस्सा नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal Birthday: ‘हैप्पी विक्की डे’ के साथ विश किया जन्मदिन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
गौरतलब है कि फिल्म का हिस्सा न होने की जानकारी खुद परेश रावल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के माध्यम से दी है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि मैं यह बात बताना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से अलग होने का मेरा फैसला रचनात्मक मतभेदों की वजह से नहीं था. मैं फिर से कहता हूं कि फिल्म के डायरेक्ट के साथ मेरा कोई रचनात्मक मतभेद नहीं है. मैं फिल्म निर्देशक श्री प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और आस्था रखता हूं.
वापसी की जताई जा रही है उम्मीद
वहीं, कई फैन्स का कहना है कि एक टाइम ऐसा भी था जब साल 2022 में अक्षय कुमार भी फिल्म से बाहर थे लेकिन बाद में उनकी वापसी हो गई थी. इसे देखते हुए फेैन्स ये उम्मीद जता रहे हैं कि फिल्म में दोबारा वापसी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Nancy Tyagi Shines at Cannes: नैंसी ने कान्स में बिखेरा जलवा, खुद डिजाइन किया गाउन; मेकअप और ज्वेलरी ने लगाया…
