Katrina Post On Vicky Kaushal Birthday: बॉलीवुड के छावा विक्की कौशल ने अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर उनकी पत्नी कैटरीना कैफ ने उनको विश करते हुए उनपर प्यार लुटाया है.
Katrina Post On Vicky Kaushal Birthday: बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर विक्की कौशल ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया है. इस खास मौके पर उनकी पत्नी कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए पति को बड़े प्यारे अंदाज में विश किया है और उनपर प्यार लुटाया है. विक्की ने अपने करियर में शानदार फिल्में दी हैं.
कैटरीना ने खास अंदाज में किया विश
यहां आपको बता दें कि कैटरीना ने अपने सोशल मीडिया पर 16 मई को एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने अपने पति विक्की कौशल के साथ बेहद ही प्यारी फोटो शेयर की. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में हैप्पी विक्की डे लिखा. इसके साथ ही एक प्यारी सी इलोजी भी एड की. तस्वीर में विक्की कैमरे की ओर देख रहे हैं और कैटरीना भी स्माइल करते दिख रही हैं. जैसे ही उन्होंने ये तस्वीर साझा की, पूरे सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गई.
यह भी पढ़ें: Panchayat 4 Release Date : हंसी के ठहाके लगाने को तैयार पंचायत की टीम, नए ट्विस्ट के साथ लौटे कलाकार; सस्पेंस बरकरार
भाई की भी विश थी खास
वहीं, विक्की के भाई सनी कौशल ने भी उन्हें बेहद खास और अलग अंदाज में विश किया. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह पोलरॉइड स्टाइल की तस्वीर पकड़े हुए हैं और विक्की बर्थडे सेलिब्रेशन के गुब्बारे के सामने खड़े हैं और एक “हैप्पी बर्थडे” का बैनर भी लगा हुआ है. इसके साथ सनी ने कैप्शन में लिखा कि हैप्पी बर्थडे, मेरी जान विक्की कौशल.
छावा का थे हिस्सा
गौरतलब है कि विक्की कौशल को आखिरी बार आई उनकी फिल्म छावा में देखा गया था, जिसमें उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाया था. इस दौरान उनके एक्टिंग का हर कोई फैन हुआ. फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना जैसे बड़े सितारों ने भी अहम रोल निभाया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. वहीं, फिलहाल विक्की कौशल संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की तैयारी कर रहे हैं. इसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं.
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Release: थिएटर्स में होगी आपकी ‘भूल चूक माफ’! मेकर्स ने कर दिया नई रिलीज डेट का एलान