Nancy Tyagi Shines at Cannes : फैशन डिजाइनर नैन्सी त्यागी ने लगातार दूसरे साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में रेड कार्पेट पर दिखीं. खास बात ये है कि इस बार भी उन्होंने खुद का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना.
Nancy Tyagi Shines at Cannes : फैशन डिजाइनर नैन्सी त्यागी ने साल 2024 में कान्स में डेब्यू के साथ पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इस साल भी वह कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दिखीं. खास बात ये है कि इस साल भी उन्होंने अपने बनाए आउटफिट कैरी किया था.
नैंसी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी बनाई गाउन पहनीं. उनका ये लुक हर किसी को बहुत पसंद आया. अपने लुक से उन्होंने एक नया ट्रेंड सेट कर दिया है.

इस दौरान रेड कार्पेट पर उनका अलग लुक देखने को मिला. जो गाइन उन्होंने डिजाइन किया था उसे बनाने में उन्हें 700 घंटे से ज्यादा का समय लगा था.

उनके गाउन की बात करें तो उन्होंने फिटेड गाउन को स्टाइल किया था. वहीं, इसमें सबसे ज्यादा फोकस फूलों पर किया गया था. वहीं, कुछ जगहों पर नेट का यूज किया गया था.

यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Release: थिएटर्स में होगी आपकी ‘भूल चूक माफ’! मेकर्स ने कर दिया नई रिलीज डेट का एलान
इसके साथ ही गाउन के नीचे की तरफ रोज बने हुए थे और फ्रिल डिजाइन ने आउटफिट के लुक को बेहद एलिगेंट बना दिया था.
वहीं, इस पर सीक्वेंस वर्क भी किया गया था.

उन्होंने अपने लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बनाने के लिए कानों में डायमंड ईयररिंग्स और उंगलियों में डिजाइनर रिंग्स पहनी हुई थी.

वहीं, नैंसी के मेकअप की बात करें तो इस शानदार गाउन के साथ उन्होंने शिमरी मेकअप लुक कैरी किया था. उन्होंने ब्राउन टच में मेकअप किया था इसी के साथ मिडिल पार्टीशन के साथ बालों को स्लीक बन में बांधकर एक बाल को कर्व किया था.
यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal Birthday: ‘हैप्पी विक्की डे’ के साथ विश किया जन्मदिन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
