Home Top News भारत से पंगा पड़ा महंगा और निकल गई Türkiye-Azerbaijan की हेकड़ी! कितना हुआ नुकसान

भारत से पंगा पड़ा महंगा और निकल गई Türkiye-Azerbaijan की हेकड़ी! कितना हुआ नुकसान

by Live Times
0 comment
भारत से पंगा लेने के बाद अब तुर्किये और अजरबैजान को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. हर मोर्चे पर दोनों ही देशों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

भारत से पंगा लेने के बाद अब तुर्किये और अजरबैजान को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. हर मोर्चे पर दोनों ही देशों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Turkiye-Azerbaijan Boycott: भारत और पाकिस्तान तनाव में पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्किये और अजरबैजान की मुश्किलें हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती जा रही हैं. जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है वैसे-वैसे हर भारतवासी के मन में तुर्किये और अजरबैजान के प्रति गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. भारत के साथ हुए तनाव में पाकिस्तान का साथ देने के बाद अब तुर्किये और अजरबैजान बुरी तरह पछता रहे हैं. भारत से सामना अब दोनों ही देशों की बड़ी मुसीबत बनकर उभरा है. भारत में बड़े पैमाने पर दोनों का बॉयकॉट सुर जोर पकड़ रहा है.

व्यापारी कर रहे खुलकर बॉयकॉट

बॉयकॉट की इस जंग में अब देहरादून के सेब व्यापारी भी कूद गए हैं और उन्होने भी तुर्किये-अजरबैजान का विरोध शुरू कर दिया है. व्यापार के मोर्चे पर भी अब तुर्किये-अजरबैजान अलग-थलग पड़ने लगे हैं. भारत में दोनों ही देशों के लिए अब बॉयकॉट ट्रेंड भी सोशल मीडिया पर जारी है.

60% बुकिंग हो चुकी हैं कैंसिल

भारत के विरोध को ऐसे समझिए कि महज हफ्ते भर में ही तुर्किये और अजरबैजान जाने वाले भारतीयों की संख्या कम हो गई. आंकड़ों की मानें तो दोनों ही देशों में जाने वाले भारतीय टूरिस्टों की करीब 60 प्रतिशत बुकिंग कैंसिल हो गई. गाजियाबाद के व्यापारियों ने भी तुर्किये के साथ हर प्रकार के व्यापारिक संबंध खत्म करने की शपथ ली है. व्यापारियों ने साफ कह दिया कि पाकिस्तान का साथ देकर तुर्किये और अजरबैजान ने जो किया, उसे किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जा सकता.

क्या बोले व्यापारी?

एक व्यापारी ने लाइव टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा, “जिस तरह तुर्किये ने अपने ड्रोन पाकिस्तान को दिए तो कहीं न कहीं उसने भारत के ऊपर आक्रमण के लिए ये योगदान दिया है. भारत के लोग बिल्कुल भी नहीं चाहते कि ऐसे देशों के साथ व्यापार किया जाए जो हमारी ही राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन जाएं. भारत के व्यापारियों को सिर्फ इन देशों के साथ ही व्यापार की जरुरत नहीं है क्योंकि हम अपना व्यापार किन्हीं और देशों के साथ कर लेंगे. हमारे लिए सबसे पहले देश है.”

दिल्ली के ज्वैलर्स भी कर रहे विरोध

दिल्ली-एनसीआर के कई व्यापारियों ने भी तुर्किये से आने वाली फैंसी ज्वैलरी और सिल्वर आइटम्स का बहिष्कार करने की ठानी है. बीते दिनों में ही 20 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर कैंसिल किए जा चुके हैं. व्यापारियों ने साफ कर दिया है कि जो माल उन्होंने पहले तुर्किये से मंगाया है, उसे भी नहीं बेचा जाएगा.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को घेरने का मास्टरप्लान तैयार! इन देशों में जाएंगी डेलीगेशन की टीमें, जानें कौन-कौन हैं शामिल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?