Home Top News तंदूर की तरह तपी राजधानी…रात में भी जलने की कगार पर, इस दिन से मिल सकती है राहत

तंदूर की तरह तपी राजधानी…रात में भी जलने की कगार पर, इस दिन से मिल सकती है राहत

by Jiya Kaushik
0 comment

Weather Update: दिलवालों की दिल्ली में लगातार बढ़ रही गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं और हल्की बारिश की संभावना जताई है, लेकिन अभी फिलहाल शहर में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ है.

Weather Update: देश की राजधानी में बढ़ती गर्मी की वजह से लोगों का जान-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पर वहीं, मौसम विभाग की और से दिल्ली में लगातार बढ़ती गर्मी और उमस के बीच मौसम विभाग की ओर से राहत की उम्मीद जताई गई है. अगले कुछ दिनों में तेज हवाएं और हल्की बारिश गर्मी से थोड़ी राहत दिला सकती हैं. हालांकि तापमान अभी भी सामान्य से थोड़ा ऊपर ही बना रहेगा, लेकिन तेज हवाओं और बारिश के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

भयंकर गर्मी से जूझ रही दिल्ली

दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी और उमस का सामना कर रहे हैं. बता दें, अधिकतम तापमान सोमवार को 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री रहा. इस दौरान उमस का स्तर 68 प्रतिशत दर्ज किया गया, जिससे गर्मी और अधिक महसूस हुई.

इस दिन से मिल सकती है राहत

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. बता दें, शहर में 30 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चलने का अनुमान है, जिससे तापमान में थोड़ी देखने को मिल सकती है. 20 मई को अधिकतम तापमान की बात करी जाये तो वो 39 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री के आसपास होने की संभवना है.

इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार 25 मई तक दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री के बीच रह सकता है. वहीं 25 मई को जिन छात्रों की यूपीएससी की परीक्षा है वो खास तौर पर मौसम को ध्यान में रखते हुए अपने सेंटर के लिए निकले.

यह भी पढ़ें: आकाश को मिली बड़ी जिम्मेदारी, युवा वर्ग को साधने की कोशिश; रणनीति से पार्टी को फायदा!

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?