5 Superhit Movies Of Nawazuddin Siddiqui : बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स के साथ की थी लेकिन अब उनकी फिल्में लोगों के दिलों पर राज करती हैं.
5 Superhit Movies Of Nawazuddin Siddiqui : बॉलीवुड के शानदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पहचान की जरूरत नहीं है. 90 के दशक से अपने करियर की शुरुआत करने वाले नवाजुद्दीन को पहले सिर्फ छोटे-मोटे रोल ही मिलते थे. लेकिन आज वह जिस मुकाम पर है, वहीं पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. उनका नाम अब बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है. ऐसे में आज हम आपके लिए उनके शानदार फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’

अपने करियर में काफी लंबे संघर्ष के बाद से नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनका पहला बड़ा ब्रेक साल 2012 में अनुराग कश्यप ने दिया जिसका नाम गैंग्स ऑफ वासेपुर था. इस मूवी में वह मुख्य रोल में नजर आए थे. हालांकि, ये फिल्म मल्टीस्टारर थी. बस इसके बाद से ही उन्हें बड़ी फिल्में ऑफर होना शुरू हो गई.
‘किक’

इसके बाद से साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म किक में उन्होंने अपने शानदार एक्टिंग से लोगों के मन में खास जगह बनाई. जहां एक ओर इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में नजर आए तो वहीं रणदीप हुड्डा और नवाज भी अहम भूमिकाओं में नजर आए. ये फिल्म भी सुपरहिट थी.
यह भी पढ़ें: Nancy Tyagi Shines at Cannes: नैंसी ने कान्स में बिखेरा जलवा, खुद…
‘बजरंगी भाईजान’
किक के बाद से साल 2015 में आई फिल्म बजरंगी भाईजान में नवाज ने सेकेंड लीड रोल प्ले किया था जिसके बाद से उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली. फिल्म की कॉस्ट की बात करें तो इसमें सलमान खान के साथ हर्षाली मल्होत्रा, करीना कपूर जैसे बड़े सितारे भी अहम किरदारों भी इसका हिस्सा थे. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
‘रईस’

शाहरुख खान स्टार्टर फिल्म रईस में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था. इस मूवी को वर्ष 2017 में रिलीज किया गया था. हालांकि, फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे ल्किन नवाज का रोल उनपर भारी पड़ता दिखाई दिया था.
‘मांझी’

वर्ष 2015 आई फिल्म मांझी का निर्देशन केतन मेहता की ओर से किया गया था. इस फिल्म में नवाज ने दशरथ मांझी का रोल निभाया था. उन्होंने इस मूवी में कमाल की एक्टिंग की थी. उनके साथ राधिका आप्टे, तिग्मांशु धुलिया जैसे कलाकार भी इसका हिस्सा थे.
यह भी पढ़ें: ‘ये बाबू राव का स्टाइल है’… Hera Pheri 3 से हटे परेश रावल; वजह जानकर फैन्स हुए निराश
