Stylish Cigarette Pants: कुर्ती के साथ पहने के लिए मार्केट में फारसी सलवार से लेकर प्लाजो पैंट हैं. हालांकि, अब सिगरेट पैंट का ट्रेंड चल रहा है. आज उन्हीं के डिजाइन लेकर आए हैं.
20 May, 2025
Stylish Cigarette Pants: अगर आप भी अपने लिए नया सूट या कुर्ती खरीदने वाली हैं तो एक बार इस नए कलेक्शन पर जरूर नज़र डाल लें. वैसे भी काफी समय से कुर्ती के साथ फारसी सलवार या फिर प्लाजो पहने जा रहे हैं. हालांकि, अब सिगरेट पैंट का ट्रेंड शुरू हो चुका है. ऐसे में आप भी अपनी कुर्ती के साथ इस तरह की ट्रेंडी सिगरेट पैंट पहने. आपको मार्केट और ऑनलाइन दोनों जगह इस तरह के सूट आसानी से मिल जाएंगे. तो अब जब भी आप सूट सिलवाएं या खरीदें तो सिगरेट पैंट्स को ध्यान में जरूर रखें.

सिंपल पैंसिल पैंट
अगर आपको अपने लुक को सिंपल और क्लासी रखना है तो फिर आप इस तरह के एमरॉयड्री सूट या कुर्ती को प्लेन पैंटिल पैंट के साथ पहन सकती हैं.

पाकिस्तानी सूट
गर्मियों के साथ-साथ हर मौसम के लिए पाकिस्तानी सूट बेस्ट रहते हैं. आप भी सिंपल स्ट्रेट पैंट वाला एक कुर्ता सेट इस समर सीजन अपने स्टाइलिश कलेक्शन में शामिल करें.

एमरॉयड्रीड पैंट
ये ऑप व्हाइट सूट किसी भी पार्टी और फंक्शन के लिए बढ़िया ऑप्शन है. कुर्ते से मैच करती हुई एमरॉयड्री पैंट बहुत ही एलिगेंट लुक दे रही है.
यह भी पढ़ेंः जूतियों से लेकर कोल्हापुरी चप्पल तक, अपने एथनिक वियर के साथ पहने ये 8 ट्रेडिशनल फुटवियर

पाकिस्तानी स्टाइल पैंट
पेस्टल कलर का ये सूट सेट हर उम्र की लड़की को पसंद आएगा. पाकिस्तानी स्टाइल पैंट सूट सेट आपके वॉर्डरोब का हिस्सा भी जरूर होना चाहिए.

पैंसिल धोती
अगर आप प्लाजो पैंट से हटके कुछ पहनना चाहती हैं तो फिर इस तरह की पैंसिल धोती ट्राई कर सकती हैं. ब्लैक प्रिंटेड कुर्ता सेट आपको हर मौके पर बेस्ट दिखाने का काम करेगा.

सिगरेट पैंट
ओवरसाइज कुर्ते के साथ आप भी इस तरह की सिगरेट पैंट पहनकर बहुत ही रिच लगेंगी. इन दिनों ऐसे पाकिस्तानी कुर्ता सेट खूब डिमांड में हैं. आप भी इन्हें ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः वेडिंग एनिवर्सरी के दिन पहने Kalyani Priyadarshan जैसे कपड़े, देखकर एक बार फिर फिदा हो जाएंगे पतिदेव
