IPL 2025 : चेन्नई सुपर किंग्स ने इतिहास में सबसे निराशाजनक प्रदर्शन करके दिखाया है और टीम के कप्तान माही ने कहा कि हमने आगामी सीजन के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं.
IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग का कई बार खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का यह सीजन काफी निराशाजनक रहा. सीएसके ने इस सीजन में 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसने सिर्फ तीन मैचों में ही जीत दर्ज की है. इसी बीच सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कहा कि यह सीजन भूलकर हम नए आगामी सीजन की तैयारी में जुट गए हैं. सीएसके प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. साल 2024 में रुतुराज गायकवाड़ को जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन चोटिल होने के बाद माही ने एक बार फिर से कमान अपने हाथों में ले ली.

हमें एक गेंदबाज की और जरूरत
महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने मैच टॉस के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि हमने उसकी प्रक्रिया की शुरुआत पहले से ही कर दी है. जब हमारी बल्लेबाजी की बात आती है तो हम खुद को अभिव्यक्त करना चाहते हैं और पिछले कुछ मैचों में हमने यही कोशिश की थी. उन्होंने यह भी बताया कि हमने रन बनाए थे लेकिन गेंदबाजी के दौरान कई रन भी गंवाने का काम किया और हमें पावरप्ले के दौरान एक अतिरिक्त गेंदबाज की जरूरत है जो रन रोकने का काम करे.

दो मैच और खेलेगी सीएसके
इस सीजन में 12 मैचों में चेन्नई ने सिर्फ 6 अंक ही हासिल किए हैं. यह प्रदर्शन उनके इतिहास का सबसे गिरा हुआ था. एक समय ऐसा भी था कि जब चेन्नई का पूरी लीग पर एक दबदबा हुआ करता था और कहा जाता था कि अगर चेन्नई प्लेऑफ में पहुंच गई तो वह इस खिताब को भी अपने नाम कर लेगी. इसी बीच धोनी ने कहा कि इस सीजन में प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होने के बाद टीम भविष्य की योजना पर ध्यान केंद्रित करने लगी है. उन्होंने यह भी कहा कि सीजन की शुरुआत में हम बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे थे. हमने सुधार भी किया और ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया जो मैदान पर अपना बेहतर प्रदर्शन करके दिखा सके. बता दें कि सीएसके अपने दो मुकाबले आरआर और गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी.
यह भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस का बड़ा एक्शन! टीम में जॉनी बेयरस्टो समेत तीन खिलाड़ियों को मिली जगह; देखें लिस्ट
