Home Lifestyle रेल और स्वाद का सफर, 5 भारतीय रेलवे स्टेशन जहां का खाना एक बार जरूर चखना चाहिए

रेल और स्वाद का सफर, 5 भारतीय रेलवे स्टेशन जहां का खाना एक बार जरूर चखना चाहिए

by Jiya Kaushik
0 comment
Indian Railway Station food: रेल यात्रा सिर्फ मंजिल तक पहुँचने का जरिया नहीं है, बल्कि यह रास्ते में मिलने वाले स्वादों का भी एक जश्न है. भारत के कई रेलवे स्टेशन अपने अनोखे और देसी व्यंजनों के लिए मशहूर हैं.

Indian Railway Station food: रेल यात्रा सिर्फ मंजिल तक पहुँचने का जरिया नहीं है, बल्कि यह रास्ते में मिलने वाले स्वादों का भी एक जश्न है. भारत के कई रेलवे स्टेशन अपने अनोखे और देसी व्यंजनों के लिए मशहूर हैं.

Indian Railway Station food: भारतीय रेलवे सिर्फ यात्रा का माध्यम नहीं है, यह एक अनुभव है और इस अनुभव का एक जरूरी हिस्सा है स्टेशन पर मिलने वाला स्वादिष्ट खाना. कुछ स्टेशन तो ऐसे हैं जो अपने खास पकवानों के लिए पूरे देश में मशहूर हैं. यहां ट्रेन पकड़ने से ज़्यादा, कुछ लोग सिर्फ उस खास स्वाद के लिए रुकते हैं. अगली बार जब आप ट्रेन से सफर करें, तो इन स्टेशनों पर जरूर रुकें-क्योंकि कुछ स्वाद ऐसे होते हैं जो सिर्फ सफर में ही मिलते हैं.आइए जानते हैं 5 ऐसे रेलवे स्टेशनों के बारे में, जहां का खाना आपकी यात्रा को और भी यादगार बना सकता है.

हावड़ा जंक्शन (पश्चिम बंगाल)

कोलकाता का हावड़ा स्टेशन न सिर्फ व्यस्ततम स्टेशनों में से एक है, बल्कि यहां मिलने वाले बंगाली व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है. स्टेशन के पास और प्लेटफॉर्म्स पर मिलने वाला ताज़ा रसगुल्ला, सैंडेश और माछ-भात (मछली-चावल) यहां की खासियत है. अगर आप भी बंगाल की मिठास और मछली प्रेम का स्वाद लेना चाहते हैं, तो हावड़ा स्टेशन आपके लिए स्वर्ग जैसा है.

मथुरा जंक्शन (उत्तर प्रदेश)

मथुरा का नाम लेते ही सबसे पहले जो स्वाद ज़ुबान पर आता है, वो है पेड़ा. यहां का पेड़ा न सिर्फ प्रसाद के रूप में प्रसिद्ध है, बल्कि इसकी ताजगी और शुद्धता भी बेजोड़ है. मथुरा जंक्शन पर उतरते ही मिठास की खुशबू से आपका स्वागत होता है. पेड़े के अलावा, यहां की ठंडी लस्सी और कचौरी भी आपको मंत्रमुग्ध कर सकती है.

विजयवाड़ा जंक्शन (आंध्र प्रदेश)

अगर आप तीखा और मसालेदार खाना पसंद करते हैं, तो विजयवाड़ा स्टेशन आपका अगला फूड स्टॉप होना चाहिए. यहां की इडली-वड़ा से लेकर डोसा और पुलीहोर (इमली राइस) तक, हर चीज में आपको दक्षिण भारत का प्रामाणिक स्वाद मिलेगा. रेलवे कैंटीन और प्लेटफॉर्म्स पर ताजा फिल्टर कॉफी भी जरूर ट्राय करें यहां की कॉफी दिल से जुड़ जाती है.

अजमेर जंक्शन (राजस्थान)

अजमेर जंक्शन का नाम आते ही जो चीज याद आती है, वो है वहाँ की गर्मागर्म प्याज कचौरी. तीखी और चटपटी यह कचौरी यात्रियों के बीच बहुत लोकप्रिय है.
साथ में घेवर, मावा कचौरी और दाल-बाटी-चूरमा जैसे शुद्ध राजस्थानी व्यंजन भी उपलब्ध हैं, जो आपको रेगिस्तान की रसोई का स्वाद चखा देंगे.

इटारसी जंक्शन (मध्य प्रदेश)

Indori Poha

मध्य भारत के दिल में स्थित इटारसी स्टेशन, अपने साधारण लेकिन स्वादिष्ट पोहा के लिए मशहूर है. हरे धनिए, नींबू और सेव के साथ परोसा गया पोहा, सुबह की यात्रा में खास ऊर्जा देता है. साथ में ठंडा जलजीरा पीना न भूलें, यह न केवल स्वाद बढ़ाता है बल्कि गर्मी में ठंडक भी देता है.

यह भी पढ़ें: ये उन दिनों की बात है! जब छुट्टियों का इंतजार नानी के घर जाने के लिए होता था.. न की फ्लाइट लेके रिसोर्ट जाने के लिए

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?