Home मनोरंजन आपको जादुई दुनिया में ले जाएंगी ये 5 एनिमेटेड मूवीज, घर बैठे इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर बच्चों के साथ उठाए लुत्फ

आपको जादुई दुनिया में ले जाएंगी ये 5 एनिमेटेड मूवीज, घर बैठे इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर बच्चों के साथ उठाए लुत्फ

by Preeti Pal
0 comment
आपको जादुई दुनिया में ले जाएंगी ये 5 एनिमेटेड मूवीज, घर बैठे इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर बच्चों के साथ उठाए लुत्फ

5 Spellbinding Animated Movies: अगर आपको एनिमेटेड फिल्में देखना पसंद हैं तो आज आपके लिए उन्हीं की लिस्ट लेकर आए हैं.

23 May, 2025

5 Spellbinding Animated Movies: एनिमेटेड फिल्मों की जादुई दुनिया में सब कुछ सच लगता है. थ्रिलर से लेकर डार्क फेयरी टेल्स स्टोरीज तक, एनिमेटेड फ़िल्में हमारी इमेजिनेशन को जिंदा कर देती हैं. चाहे दिल को छू लेने वाली डिज्नी क्लासिक्स हों या डार्क फैंटेसी, ये फिल्में हर उम्र के लोगों को पसंद आती हैं. ऐसे में अगर आपको भी एनिमेटेड फिल्मों की जादू से भरी कहानियां पसंद हैं, तो आज आपके लिए इन्हीं की लिस्ट लेकर आए हैं. आप अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इन फिल्मों का लुत्फ अपने परिवार के साथ उठा सकते हैं.

Moana

Moana

मोआना वैयालिकी एक बच्ची की कहानी है अपने लोगों की खुशी वापस लाने के लिए समंदर का सफर तय करती है. ये एनिमेटेड फिल्म काफी हिट रही. आप इस फिल्म को कभी भी फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं.

Shrek

Shrek

परियों की कहानी में श्रेक नाम के एक गुस्सैल राक्षस की एंट्री काफी अटपटी लगती है. हालांकि, उसकी जिंदगी तब पूरी तरह से बदल जाती है जब श्रेक को राजकुमारी फियोना से प्यार हो जाता है. ये फिल्म अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. आप जब चाहे इस फिल्म का मज़ा ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः 90s के वो सबसे पॉपुलर टीवी शोज, जिन्हें देखने के लिए बच्चे खेलना तक भूल जाते थे; आखिरी वाला तो है सबका फेवरेट

Soul

Soul

सोल भी एक बेहतरीन एनिमेटेड मूवी है. अगर आपने और आपके बच्चों ने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी तो वीकेंड पर देख डालें. फिल्म की कहानी एक गार्डनर की है जो एक जैज़ सिंगर भी है. एक बड़े ब्रेक के लिए वो क्या क्या करता है, उसे इस एनिमेटेड फिल्म में एक खूबसूरत कहानी के तौर पर दिखाया गया है. ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

Spirited Away

Spirited Away

ये फिल्म जापानी एनिमेटेड फैंटेसी मूवी चिहिरो ओगिनो पर बेस्ड है. कहानी एक 10 साल की लड़की की है, जो अपने माता पिता के साथ एक नए घर में शिफ्ट होती है. नए घर में उसके साथ अजीब घटनाएं शुरू हो जाती हैं. आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर कभी भी देख सकते हैं.

Frozen

Frozen

एरेन्डेल के जादुई सफर में आपकी मुलाकात दो बहनों, एल्सा और आहना से होगी. बड़ी बहन एल्सा के पास जादुई शक्तियां हैं. वहीं, इसी सफर में छोटी बहन को प्यार का असली मतलब पता चलता है. आप इस खूबसूरत एनिमेटेड फिल्म को जियो हॉटस्टार पर कभी भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंःTop 5 Web Series For Students : अपनी जैसी लगेगी स्टूडेंट लाइफ, मोटिवेशन के साथ एंटरटेनमेंट का भी स्वाद देंगे ये सीरीज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?