Home मनोरंजन 90s के वो सबसे पॉपुलर टीवी शोज, जिन्हें देखने के लिए बच्चे खेलना तक भूल जाते थे; आखिरी वाला तो है सबका फेवरेट

90s के वो सबसे पॉपुलर टीवी शोज, जिन्हें देखने के लिए बच्चे खेलना तक भूल जाते थे; आखिरी वाला तो है सबका फेवरेट

by Live Times
0 comment
90s TV Serials

90s TV Serials: 90 के दशक में भारतीय सिनेमा में कई ऐसे टीवी शोज रहे हैं जो बच्चों को खूब पसंद आते थे जिनके क्रेज अभी भी लोगों के बीच है. इन्हें देखने के लिए आज भी बच्चे बेहद उत्साहित रहते हैं.

90s TV Serials : 90 का दशक हर बच्चे के लिए बेहद खास है. इस दौरान टीवी ने भी अच्छी खासी बढ़त की थी. इस दौरान कई सारे ऐसे टीवी के शोज थे जिन्होंने बच्चों के साथ-साथ बड़ों के दिलों में भी अपनी एक अच्छी पहचान बनाई थी जिनके क्रेज अभी भी देखने को मिलता है. इन शोज का नाम सुनते ही आपकी यादें ताजा हो जाती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इनके बारे में.

शाकालाका बूमबूम

साल 2000 में बच्चों के बीच बेहद प्रसिद्ध हुआ सीरियल शाकालाका बूमबूम ने खूब नाम कमाया था. इस सीरियल को दूरदर्शन पर प्रकाशित किया जाता है. ये इतना ज्यादा प्रसिद्ध हुआ कि इसे बाद में स्टार प्लस पर प्रसारित किया गया था. उसकी जादुई पेंसिल को आज भी अगर कोई देख लेता है तो उनकी यादें ताजा हो जाती है.

सोनपरी

साल 2000 में आया सीरियल आज भी लोगों को खूब पसंद आता है. इसे देखकर हर बच्चा चाहता था कि उसके पास भी एक प्यारी सी सोनपरी हो. इतना ही नहीं अपने दौर में ये इतना फेमस हुआ था कि इसे कई भाषाओं में अनुवाद किया गया था. इस शो के हर किरदार ने लोगों पर अपनी एक खास छाप छोड़ी थी.

यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai Cannes Look: Cannes की क्वीन ऐश्वर्या का छाया लुक, मांग में सिंदूर, सफेद साड़ी और महारानी हार ने…

हातिम

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सीरियल ‘हातिम’ टीवी के सबसे लोकप्रिय सीरियल्स में से एक था. इस सीरियल का पहला एपिसोड 26 दिसंबर, 2003 को प्रसारित किया गया था. इसमें ‘हातिम’ का रोल राहील आजम ने निभाया था.

ऑफिस ऑफिस

हंसी-मजाक से भरा शो ऑफिस ऑफिस भी लोगों को खूब पसंद आया था. इस सीरियल में मस्ती के साथ सरकारी ऑफिस और उसमें होने वाले भ्रष्टाचार को दिखाया गया था. ये शो इतना फेमस हुआ था कि बाद में इसके ऊपर एक फिल्म भी बनी थी.

शक्तिमान

90 के दशक के बच्चों का लगाव शक्तिमान से अभी भी दूर नहीं हुआ है. शक्तिमान पहला ऐसा सुपर हीरो था जो दुश्मनों का खात्मा करने के साथ बच्चों को रोज एक नई और अच्छी सीख देता था. ये शो साल 2005 में खत्म हो गया था लेकिन इसके किरदार आज भी हम सभी के जहन में बसा हुआ है. इसे देखने के लिए तो बच्चे खेलाना तक छोड़ देते थे.

यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai Bachchan Cannes Look : दूसरे दिन भी ऐश्वर्या ने दिखाया अपना जलवा, ब्लैक गाउन में लगाया ग्लैमर का…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?