आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के बहादुर सैनिकों द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई में 124 आतंकवादी मारे गए. इसलिए इसमें भारत का दोष नहीं है.
Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दावा किया कि पाकिस्तान 75 साल से ज्यादा समय तक जीवित रहा है और अब उसके पास ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. अयोध्या के हनुमानगढ़ी में हनुमान कथा मंडपम का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को नष्ट कर देगा. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर हमला नहीं किया, बल्कि पाकिस्तान ने पहले हमारे निर्दोष लोगों पर हमला किया और उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी.
भारतीय सेना को सराहा, कहा- सैन्य कार्रवाई में मारे गए 124 आतंकवादी
भारतीय सेना की प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के बहादुर सैनिकों द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई में 124 आतंकवादी मारे गए. इसलिए इसमें भारत का दोष नहीं है, बल्कि पाकिस्तान के उन लोगों का है जो वहां बैठकर आतंकवादियों को पनाह दे रहे थे. उन्होंने कहा कि वे आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को नष्ट कर देगा. आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान के अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. वैसे भी हमारे एक पूज्य संत ने कहा था कि आध्यात्मिक जगत में पाकिस्तान का कोई अस्तित्व नहीं है.
नया भारत किसी को छोड़ता नहीं
याद रखिए कि जिस चीज का अपना वास्तविक अस्तित्व नहीं है, वह बनावटी है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान 75 साल से बहुत लंबा चला गया और अब उसका समय आ गया है. पाकिस्तान को उसके अपने कर्मों की सजा मिल रही है. आज भारत के वीर जवान पाकिस्तान को इतनी ताकत से जवाब दे रहे हैं कि हर भारतीय को सेना के जवानों पर गर्व होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह नया भारत है और नया भारत किसी को नहीं छेड़ता, लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ता भी नहीं है.
संतों को दिया धन्यवाद और जताई कृतज्ञता
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डबल इंजन सरकारों को श्रेय देते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि हमें यह ध्यान रखना होगा कि व्यक्ति हो या समाज, रूढ़ि से हटकर चलने वाला ही कुछ नया कर पाएगा. रूढ़ि का अनुयायी बनकर न तो व्यक्ति का भला हो पाएगा और न ही समाज का. हम लंबे समय तक अपने अस्तित्व को बचा पाएंगे. उन्होंने अयोध्या की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए संतों को धन्यवाद दिया और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की.
ये भी पढ़ेंः पानी और खून एक साथ नहीं बह सकतेः जब तक पाक बंद नहीं करेगा आतंकवाद, स्थगित रहेगी सिंधु संधि
