Home मनोरंजन Alia Bhatt Cannes Look : सबके दिल पर छाया आलिया का लुक, फोटो खींचने को हुए मजबूर; हर तरफ हे रही साड़ी की चर्चा

Alia Bhatt Cannes Look : सबके दिल पर छाया आलिया का लुक, फोटो खींचने को हुए मजबूर; हर तरफ हे रही साड़ी की चर्चा

by Live Times
0 comment
Alia Bhatt Cannes Look

Alia Bhatt Cannes Look : 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट ने अपने लुक से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस दौरान उन्होंने गुच्ची की साड़ी पहनकर जलवा बिखेरा.

Alia Bhatt Cannes Look : 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के जरिए आलिया भट्ट ने पहली बार रेड कार्पेट पर वॉक किया. इस दौरान उन्होंने अपने शानदार लुक्स से हर किसी को हैरान कर दिया है. हर जगह बस उनकी ही बात हो रही है. जहां एक तरफ उन्होंने पहले दिन सॉफ्ट बेज कलर के प्रिंसेस लुक गाउन को कैरी कर हर किसी को अपना दीवाना बनाया तो वहीं, क्लोजिंग सेरोमनी के समय उनकी साड़ी ने हर किसी को उनकी ओर देखने पर मजबूर कर दिया.

Gucci की बनाई पहली साड़ी

आपको बता दें कि आलिया ने जो साड़ी पहनी थी, वह कोई आम साड़ी नहीं थी. इस साड़ी को मशहूर फैशन हाउस गूची ने पहली बार तैयार किया था. वहीं, आलिया इस लग्जरी साड़ी में बेहद एलिगेंट लग रही थी. कान्स में आलिया के इस लुक ने तहलका मचा दिया.

यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Collection : ‘भूल चूक माफ’ की धीमी शुरुआत, आते…

साड़ी की खासियत

गौरतलब है कि गूची की ओर से बनाई गई ये पहली साड़ी की खासियत की बात करें तो इसमें स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे हुए थे. हालांकि, ये साड़ी जालीदार है तो इसके बेस में न्यूड फैब्रिक को अटैच किया गया है. वहीं, अगर ब्लाउज डिजाइन की बात करें तो वह डीप वी नेकलाइन की थी. साड़ी में कोई प्लेट्स नहीं बल्कि एक टाइट फिटिंग स्कर्ट का लुक दिया गया है. वहीं, इसके पल्लू की बात करें तो इसे एकदम ट्रेडिशनल साटाइल में ड्रेप किया गया था.

इस तरह से पूरा किया लुक

इस दौरान आलिया ने अपने बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ खुला छोड़ा था. इसके साथ ही उन्होंने गले में डायमंड चोकर, स्टडेड ईयररिंग्स, लाइट अंगूठी ने उनके ओवरऑल लुक को अच्छे से कॉम्प्लीमेंट किया था. लिप्स पर लाइट लिपस्टिक और न्यूड मेकअप में आलिया ने कमाल कर दिया .

यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show : फिर लगेंगे हंसी के ठहाके, जब अपने गैंग के साथ लौटेंगे Kapil Sharma; आ…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?