Bhool Chuk Maaf Box Office Collection : राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ का फैन्स ने काफी इंतजार किया.
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection : राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ का फैन्स ने काफी इंतजार किया. वह अब सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस मूवी को मिक्स्ड रिव्यू मिल रहा है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत ठीक-ठाक हुई है. इतना ही नहीं पहले दिन इसने 2 रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.
‘भूल चूक माफ’ ने पहले दिन की इतनी कमाई
‘भूल चूक माफ’ काफी विवादों के बाद 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इसके बावजूद ‘भूल चूक माफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की है. फिल्म की रिलीज के बाद से कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. पहले दिन इसने 6.75 करोड़ रुपये जमा किये. हालांकि, इस फिल्म को सूरज पंचोली की केसरी वीर और अजय देवगन की 23 दिन पुरानी रेड 2 से भी भिड़ना पड़ रहा है.
‘भूल चूक माफ’ ने 10 फिल्मों को दी मात
वहीं, ‘भूल चूक माफ’ ने रिलीज के साथ ही ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे 6.75 करोड़ रुपये अपने खाते में जमा किए है. इसके साथ ही मूवी ने 10 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को तोड़कर रख दिया है. इसमें द डिप्लोमैट (4.03 करोड़), देवा (5.78 करोड़), क्रेजी (80 लाख), सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (40 लाख) समेत कई फिल्में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Top 5 Web Series For Students : अपनी जैसी लगेगी स्टूडेंट लाइफ, मोटिवेशन के साथ एंटरटेनमेंट का भी स्वाद देंगे…
फिल्म बनी राजकुमार राव की चौथी बड़ी ओपनर
गौरतलब है कि भूल चूक माफ राजकुमार राव उनकी चौथी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. इसने काई पो चे, जजमेंटल है क्या और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है और अब ये राजकुमार राव की टॉप 5 ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में शुमार है.
इन फिल्मों से हो रहा है मुकाबला
भूल चुक माफ ने सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म ‘केसरी वीर’ को भी मात दे रही है जो इस शुक्रवार को थिएटर्स में दस्तक दी है. हालांकि, फिल्म अपने पहले दिन करोड़ के आंकड़े तक को नहीं छू पाई है. वहीं, इसके पहले दिन की कमाई 25 लाख रुपये हुई है. इसके साथ ओर टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ में बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है, बावजूद इसके उसकी कमाई ठीक-ठाक ही हुई है. इसने 7वें दिन इसकी कमाई 4.23 करोड़ रुपये में सिमट गई है.
यह भी पढ़ें: 90s के वो सबसे पॉपुलर टीवी शोज, जिन्हें देखने के लिए बच्चे खेलना तक भूल जाते थे; आखिरी वाला तो…