The Great Indian Kapil Show : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर आपके घरों में वापसी करने के लिए तैयार हैं. शो का तीसरा सीजन बहुत ही जल्दी स्ट्रीम होने वाली है.
The Great Indian Kapil Show : टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से आपके घरों में वापसी करने के लिए तैयार हैं. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ उनका द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दोनों सीजन को फैन्स ने खूब पसंद किया और खूब सुपरहिट हुआ है. अब इसके तीसरे सीजन का एलान कर दिया गया है. शो के निर्माताओं ने आने वाले सीजन का पहला प्रोमो जारी किया कर इस बात का एलान कर दिया है कि 21 जून से शो एक बार फिर से वापसी कर रहा है. शो में कपिल के साथ सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं.
नेटफ्लिक्स ने किया एलान
आपको बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दो सीजन बेहद सफल रहा है. अब एक बार फिर तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं. इसको लेकर पिछले कुछ दिन पहले नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर एक टीजर रिलीज कर इसकी जानकारी दी है. इस दौरान पिछले सीजन के कुछ कलाकारों को देखा गया था. इस पोस्ट के साथ नेटफ्लिक्स ने लिखा था कि अब 2025 का फनीवार होगा धमाकेदार. बहुत सारी हंसी और चमकते सितारों के साथ. द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 जल्द ही आ रहा है केवल नेटफ्लिक्स पर. इस घोषणा के बाद से फैन्स बेहद खुश हैं.
यह भी पढ़ें: Top 5 Web Series For Students : अपनी जैसी लगेगी स्टूडेंट लाइफ, मोटिवेशन के साथ एंटरटेनमेंट का भी स्वाद देंगे…
कपिल ने दिया बयान
इस कड़ी में एक इंटरव्यू के दौरान किल शर्मा ने कहा कि नेटफ्लिक्स पर एक और सीजन आने वाला है जो वास्तव में परिवार के घर आने जैसा लग रहा है. इस बार बस परिवार बड़ा हो रहा है! हर सीजन में हम हंसी को बनाए रखने और एनर्जी को हाई रखने के लिए अलग-अलग सेलिब्रिटीज को लेकर आते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस बार सीजन 3 में हम गेस्ट के साथ बात करने के सिवा कुछ अलग भी करने जा रहे हैं.
कलाकारों ने भी दी जानकारी
हाल ही मे कृष्णा अभिषेक ने भी अपने ब्लॉग में शो के तीसरे सीजन के आने की जानकारी दी थी. साथ ही इस शो से जुड़ी आगे की जानकारी भी लोगों के साथ शेयर कर दी जाएगी. वहीं, शो की कास्ट लगभग सेम ही रहने वाली है. शो में कपिल शर्मा के साथ कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर जैसे कलाकार लोगों को हंसाते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Collection : ‘भूल चूक माफ’ की धीमी शुरुआत, आते ही तोड़ा ये रिकॉर्ड; बड़ी फिल्मों से टक्कर