Nitish Kumar: कार्यक्रम में नीतीश कुमार का स्वागत करने के लिए ACS एस. सिद्धार्थ ने परंपरागत रूप से उन्हें एक छोटा गमला भेंट किया. बिहार में स्वागत के लिए गुलदस्ते की जगह गमला देने की पुरानी परंपरा रही है.
Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सियासत के अलावा अपनी अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से भी जाने जाते हैं. वह अक्सर सार्वजनिक मंचों पर कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं जिससे उनके विरोधी भी मजे लेते हैं. इस बार भी एक मंच पर कुछ ऐसा ही हुआ है. नीतीश कुमार ने मंच पर एक आईएएस अधिकारी के सिर पर उपहार स्वरूप दिया गया गमला रख दिया, जिसके बाद थोड़ी देर अधिकारी असहज नजर आया. हालांकि जल्द ही अधिकारी ने गमले को मुस्कुराते हुए किसी को पकड़ा दिया और फिर दीप प्रज्वलन कराया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
क्या थी पूरी घटना?
कार्यक्रम में नीतीश कुमार का स्वागत करने के लिए ACS एस. सिद्धार्थ ने परंपरागत रूप से उन्हें एक छोटा गमला भेंट किया. बिहार में स्वागत के लिए गुलदस्ते की जगह गमला देने की पुरानी परंपरा रही है. लेकिन नीतीश कुमार ने गमला लेते ही बिना किसी हिचक के उसे वापस सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया. इस अप्रत्याशित हरकत से वहां मौजूद लोग, जिसमें शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और अन्य अतिथि शामिल थे, स्तब्ध रह गए। सिद्धार्थ ने तुरंत गमला हटाकर पास खड़े एक कर्मचारी को सौंप दिया, ताकि बात आगे न बढ़े.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो गया. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसा. RJD के आधिकारिक X हैंडल पर लिखा गया, “बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति! सरकारी कार्यक्रम में एक IAS अधिकारी CM का स्वागत कर रहे हैं, तो CM सभी प्रोटोकॉल और मान-मर्यादा को ताक पर रखकर अधिकारी के सिर पर ही गमला रख दे रहे हैं.”
ये भी पढ़ें..कोच्चि तट के पास डूबे लाइबेरियाई मालवाहक जहाज के कंटेनर तट पर पहुंचे, केरल में हाई अलर्ट घोषित
